'खाने पर टोका, सब कहते तू मर जा...' मुरादाबाद की अमरीन ने शादी के बाद किया सुसाइड, पति और परिवार पर लगाए ये आरोप| VIDEO
Moradabad News: मुरादाबाद में 23 साल की महिला ने अपनी शादी के चार महीने बाद आत्महत्या कर दी. उसने दर्दनाक घटना को अंजान देने से पहले एक वीडियो शेयर कर अपने पति, ससुर और ननद पर प्रताड़ना का आरोप लगाय़ा. अब पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

Moradabad News: कहते हैं शादी सात जन्मों का रिश्ता होता है. साथ जीने-मरने की कमसें खाने के बाद लड़का और लड़की सात बंधन में बंधते हैं, लेकिन कलयुग में किसी की शादी कुछ महीने चल जाए वही बड़ी बात है. उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद की 23 वर्षीय अमरीन नाम की युवती ने अपनी शादी के चार महीने बाद सुसाइड कर लिया.
अमरीन ने अपने प्रेमी जुनैद से चार महीने पहले की शादी की थी. उसने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर पति, ससुर और ननद पर प्रताड़ना का आरोप लगाया और आत्महत्या कर ली. जुनैद बेंगलुरु में वेल्डर के रूप में काम करता है. शादी के बाद अमरीन मुरादाबाद में अपने ससुराल वालों के साथ रह रही थी.
ससुराल वालों पर लगाए आरोप
अमरीन ने अपने वीडियो में कहा, वह काफी परेशान थी और गर्भपात के बाद से उसे लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था. उसने कहा, कभी मेरे खाने के तरीके पर ताने मारे जाते हैं, तो कभी मेरे कमरे की बिजली काट दी जाती है. अमरीन कहती है, अगर मेरी मौत का कोई जिम्मेदार है, तो वह मेरी ननद खातिजा और मेरे ससुर शाहिद हैं.
मेरे पति मुझे समझते नहीं
अमरीन वीडियो में आगे कहती है कि मेरे पति का भी इसमें हिस्सा है, वह मुझे समझते नहीं हैं और हर बात के लिए मुझे ही दोषी ठहराते हैं. उसके पिता और बहन ही उसे मेरे खिलाफ भड़काते रहते हैं. अब मैं और नहीं सह सकती. उसने आगे कहा, मेरा पति मुझसे कहता है- 'मर क्यों नहीं जाती?' मेरी ननद और ससुर भी यही कहते हैं. यह सब बोलने के बाद तंग आकर अमरीन ने अपने दुपट्टे से फांसी लगाकर जान दे दी.
अमरीन के पति का बयान
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और अमरीन का शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. वहीं अमरीन के पिता सलीम ने दामाद और उसके परिवार वालो के खिलाफ पुलिस में दर्ज कराई है. सलीम ने कहा, अमरीन ने मौत से एक दिन पहले उन्हें फोन कर बताया था कि उसे मारा-पीटा जा रहा है और उसने मदद की गुहार लगाई थी. जब सलीम अपनी बेटी के घर पहुंचे, तो उन्होंने अमरीन को मृत पाया. पुलिस का कहना है कि शिकायत के आधार पर कार्रवाई की जा रही है.