Begin typing your search...

शादीशुदा अंकल-आंटियों के सिर चढ़ा प्यार का खुमार! बदायूं में 4 बच्चे की मां समधी संग फरार, विमला-बिल्लू की लव स्टोरी

Badaun Viral Love Story: बदायूं में ममता अपनी बेटी के सुसर शैलेंद्र के साथ फरार हो गई. वह अपने साथ जेवर और गहने लेकर भी गई है. महिला के पति ने कहा, वह महीने में सिर्फ दो बार घर आते थे. मेरी गैरमौजूदगी का फायदा उठाकर विमला अक्सर शैलेंद्र को घर बुलाया करती थी. अब वो उसके साथ एक टेम्पो में बैठकर भाग गई हैं.

शादीशुदा अंकल-आंटियों के सिर चढ़ा प्यार का खुमार! बदायूं में 4 बच्चे की मां समधी संग फरार, विमला-बिल्लू की लव स्टोरी
X
( Image Source:  @vaarunrana )
निशा श्रीवास्तव
Edited By: निशा श्रीवास्तव

Published on: 19 April 2025 10:15 AM

Badaun Viral Love Story: उत्तर प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से पति-पत्नी के प्रेमी संग इश्क लड़ाने या किसी के भी साथ भागकर घर बसाने की बहुत से मामले सामने आ रहे हैं. अभी अलीगढ़ की सास-दामाद की लव स्टोरी का ड्रामा चल ही चला है कि अब एक और अनोखी प्रेमी कहानी सामने आ गई है. बदायूं में चार बच्चों की मां अपनी ही बेटी के ससुर के प्यार में पड़ गई और फरार हो गई. इस घटना ने रिश्तों को शर्मसार कर दिया है, मां अपनी ही बेटी को ससुराल में शर्मिंदा कर दिया.

जानकारी के अनुसार, बदायूं में ममता उर्फ विमला ( 43) अपने समधी शैलेंद्र उर्फ बिल्लू (46) के साथ भाग गई. यह घटना दातागंज की है. महिला के पति सुनील कुमार ने कहा, वह ट्रक ड्राइवर हैं और दूर-दूर काम से जाते हैं मेरे घर में न रहने का पत्नी ने फायदा उठाया और समधी के साथ अवैध संबंध बनाए.

कैश-जेवर लेकर फरार

विमला के पति ने कहा, वह महीने में सिर्फ दो बार घर आते थे. मेरी गैरमौजूदगी का फायदा उठाकर विमला अक्सर शैलेंद्र को घर बुलाया करती थी. वहीं उनके बेटे सचिन ने भी बताया कि जब भी शैलेंद्र घर आता था, तो उन्हें किसी और कमरे में भेज दिया जाता था. महिला के चार बच्चे हैं, जिनमें एक की शादी 2022 में हुई थी.

पीड़ित पति का बयान

महिला के पति सुनील कुमार ने कहा, मैं ट्रक चलाता हूं और महीने में एक-दो बार ही घर आता हूं. मैंने कभी पैसे भेजने में देर नहीं की, लेकिन मेरी पत्नी ने मुझे धोखा दिया. वो अपने साथ गहने और कैश लेकर उसी के साथ भाग गई है. सचिन का कहना है, हर तीसरे दिन मम्मी उसे घर बुलाती थीं और हमें दूसरे कमरे में भेज देती थीं. अब वो उसके साथ एक टेम्पो में बैठकर भाग गई हैं.

पड़ोसी ने भी ममता और शैलेंद्र के अफेयर की पुष्टि की. चूंकि वो रिश्तेदार था, इसलिए किसी ने शक नहीं किया. उन्होंने बताया कि शैलेंद्र अक्सर आधी रात को आता और सुबह होने से पहले चला जाता. अब दोनों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है. दातागंज के सर्किल ऑफिसर केके तिवारी ने कहा, हमें शिकायत मिली है कि एक महिला अपने समधी के साथ चली गई है. अब पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. दोनों प्रेमी जोड़े की तलाश की जा रही है.

crime
अगला लेख