लेने गए थे दुल्हनिया, दुल्हन बन आ गई विधवा सास, बारातियों ने पकड़ लिया माथा
सोचिए क्या हो जब आपके अपने ही धोखा दे? ऐसा ही एक मामला मेरठ से सामने आया है, जिसमें भाभी ने अपने ही देवर की शादी के लिए अलग ही साजिश रची. भाभी ने धोखे से लड़की की जगह उसकी विधवा मां से निकाह करवाया.
उत्तर प्रदेश के मेरठ के ब्रह्मपुरी इलाके से एक अजीब और हैरान करने वाली कहानी सामने आई है, जो किसी फिल्मी कहानी जैसी लगती है. यहां एक युवक ने आरोप लगाया है कि उसके अपने ही भाई और भाभी ने मिलकर उसके साथ धोखा किया.
युवक का कहना है कि उसे बहलाकर-फुसलाकर उसकी शादी एक ऐसी विधवा महिला से करा दी गई जो उससे 25 साल बड़ी है. जब उसने इस रिश्ते का विरोध किया, तो उसे डराया-धमकाया जाने लगा.बेबस और डरे हुए युवक ने आखिरकार बुधवार को एसएसपी ऑफिस पहुंचकर मदद की गुहार लगाई, ताकि उसे इंसाफ मिल सके.
भाई-भाभी के साथ रहता है अजीम
असल कहानी मेरठ के ब्रह्मपुरी इलाके की है, जहां तारापुरी में रहने वाला अजीम नाम का एक युवक बुधवार को मदद की आस लेकर मेरठ एसएसपी ऑफिस पहुंचा. अजीम ने शिकायत में कहा कि उसके मां-बाप अब इस दुनिया में नहीं हैं. उनके जाने के बाद वह अपने बड़े भाई नदीम और भाभी शायदा के साथ रहता है.
भाभी ने कराया रिश्ता
अजीम ने अपनी शिकायत में बताया कि 31 मार्च 2025 को, जब ईद का त्योहार था और हर घर में खुशियां मनाई जा रही थीं, तभी उसकी भाभी शायदा ने उसे फाजलपुर बुलाया. शायदा ने कहा कि वो चाहती है कि अजीम की शादी उसकी बड़ी विधवा बहन ताहिरा की बेटी मंतशा से करवा दी जाए. ईद के दिन भाभी की बात पर भरोसा करके अजीम फाजलपुर पहुंच गया. वहां मंतशा को देखकर उसने शादी के लिए हां कर दी. उसी शाम निकाह की तैयारी शुरू हो गई और रिश्ता पक्का कर दिया गया.
विधवा मां से कराया निकाह
फाजलपुर की बड़ी मस्जिद में सब कुछ एक आम निकाह की तरह चल रहा था. मौलाना निकाह पढ़ाने ही वाले थे और अजीम भी यह सोचकर बैठा था कि उसकी शादी मंतशा से होने जा रही है, लेकिन जैसे ही दुल्हन का नाम लिया गया अजीम सन्न रह गया. उसे उस पल पता चला कि जिसकी वो शादी समझ रहा था, वो कुछ और ही निकला. असल में उसकी शादी मंतशा से नहीं, बल्कि मंतशा की मां ताहिरा से कराई जा रही थी, जो कि उम्र में उससे 25 साल बड़ी विधवा महिला थीं.
अजीम को दी झूठे केस में फंसाने की धमकी
अजीम को ऐसा लगा जैसे उसके साथ कोई बड़ा धोखा हो गया हो. जब उसने इसका विरोध किया और शादी से इनकार किया, तो हालात और भी बिगड़ गए. अजीम का कहना है कि उसके भाई नदीम, भाभी शायदा और कुछ रिश्तेदारों ने मिलकर उसके साथ मारपीट की. इतना ही नहीं, उसे डराया भी गया कि अगर उसने इस बात की कहीं शिकायत की, तो उसे झूठे केस में फंसा दिया जाएगा.





