Begin typing your search...

'करता था गंदी हरकत, मुझे बनाना चाहता था...', पति की हत्‍या कर सांप से कटवाने वाली महिला का चौंकाने वाला बयान

Meerut Crime News: मेरठ में एक महिला ने अपने प्रेमी संग पति की हत्या की फिर से सांप से 10 बार कटवाया. उसने हत्या को नॉर्मल मौत दिखाने की कोशिश की हालांकि पोस्मार्टम रिपोर्ट में सारी पोल खुल गई. पुलिस ने शव के आधार पर अमित की आरोपी पत्नी रविता प्रेमी अमरदीप को हिरासत में लिया है. पूछताछ में रविता ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है.

करता था गंदी हरकत, मुझे बनाना चाहता था..., पति की हत्‍या कर सांप से कटवाने वाली महिला का चौंकाने वाला बयान
X
( Image Source:  AI: Representative Image )
निशा श्रीवास्तव
Edited By: निशा श्रीवास्तव

Updated on: 28 Nov 2025 12:45 PM IST

Meerut Viral News: देश भर में पति-पत्नी के एक-दूसरे को मारने-पीटने और छोड़ के भाग जाने के मामले सामने आ रहे हैं. अब ऐसे लगने लगा है कि यह सब नॉर्मल हो गया है. उत्तर प्रदेश में तो ऐसे मामले दिन पर दिन बढ़ते ही जा रहे हैं. मेरठ के सौरभ हत्याकांड के बाद अब एक और महिला ने प्रेमी संग अपने पति की हत्या कर दी. इसके बाद मृतक पति तो जहरीले सांप से 10 बार कटवाया.

मेरठ में 25 साल के अमित कश्यप उर्फ मिक्की अपने बिस्तर पर मृत पड़ा मिला. शव के पास में एक वाइपर रखा था और सांप बैठा हुआ था, जिसके काटने से अमित की मौत हो गई. हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के सामने आते ही चौंकाने वाला खुलासा हुआ. मृतक की पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पहले उसका गला दबाकर मार डाला और फिर सांप से 10 बार कटवाया.

क्या है मामला?

घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें अमित का शव बिस्तर पर है और उसे सांप कई बार डस रहा है. पुलिस ने शव के आधार पर अमित की आरोपी पत्नी रविता प्रेमी अमरदीप को हिरासत में लिया है. पूछताछ में रविता ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है. उसने बताया कि एक हजार रुपये में सांप खरीदा था, जिससे अमित को मार सके.

रविता ने पुलिस को बताया कि 12 अप्रैल को अमित सो रहा था, तब मैंने अमरदीप के साथ मिलकर उसको गला दबाकर मार डाला. फिर अमित के बिस्तर पर सांप को छोड़ दिया. रविता ने सांप के काटने से अमित की हत्या की झूठी खबर फैलाई और रोने-पीटने का नाटक करने लगी. बता दें कि अमित को रविता के अफेयर की बात पता चल गई थी, जिसको लेकर दोनों के बीच झगड़े होते थे. लड़ाई से तंग आकर उसने यह कदम उठाया.

पहले मुस्कान ने की थी सौरभ की हत्या

पिछले महीने मेरठ में ही मुस्कान रस्तोगी नाम की महिला ने अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर पति सौरभ की हत्या कर दी थी. इसके बाद पति के शव के छोटे-छोटे टुकड़े करके नीले ड्रम में डाल कर ऊपर से सीमेंट का घोल डाल दिया था. पुलिस ने दोनों आरोपी को गिरफ्तार किया और अब वह जेल में बंद हैं. इस केस में जादू-टोना से लेकर भूत-प्रेत तक के एंगल निकलकर सामने आए थे.


crime
अगला लेख