उदयपुर में रशियन महिला को देख युवक ने किया ऐसा कमेंट, सोशल मीडिया पर इन कॉमेडियन्स की हो रही आलोचना
एक यूट्यूबर अपनी पत्नी के साथ घूमने के लिए उदयपुर पहुंचा. इस दौरान उनकी बहस एक युवक के साथ हुई. दरअसल युवक ने उनकी पत्नी पर कमेंट किया था. उन्होंने इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है, जो इस समय तेजी से वायरल भी हो रहा है. वायरल हो रहे Video पर लोग जमकर रिएक्ट करते नजर आ रहे हैं. इस बीच यूजर्स ने कॉमेडियन हर्ष गुजराल और कपिल शर्मा पर भी निशाना साधा है.

राजस्थान के उदयपुर में एक यूट्यूबर मिथिलेश बेकपेकर अपनी पत्नी के साथ घूमने के लिए गए. इस दौरान उनका विवाद एक युवक से हो गया. दरअसल उनकी पत्नी रशिया से हैं, और किसी युवक ने उनकी पत्नी पर भद्दा कमेंट किया था. इस कारण यूट्यूबर और युवक के बीच बहस हुई. वहीं इस मामले को लेकर सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वीडियो
आपको बता दें कि यूट्यूबर ने उनके साथ हुई इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर डाल दिया. इतना ही नहीं इस वीडियो में उन्होंने पुलिस ने भी कार्रवाई करने की मांग की है. बता दें कि ये घटना उस समय हुई जब यूट्यूबर अपनी पत्नी के साथ उदयपुर के सिटी पैलेस में घूमने के लिए पहुंचे थे. जानकारी के अनुसार जिस दौरान ये घटना हुई उस समय यूट्यूबर वीडियो रिकॉर्ड कर रहे थे.
वहीं जिस दौरान वीडियो रिकॉर्ड हुआ उस समय किसी युवक ने पीछे से 6000 आईएनआर बोलकर कमेंट किया. इसपर यूट्यूबर भड़के और पुलिस बुलाने के लिए कहने लगे. हालांकि उस समय सिक्योरिटी ने आकर किसी तरह मामले को शांत करवाया. वहीं सोशल मीडिया पर इसे लेकर बहस छिड़ी हुई है. स्टैंडअप कॉमेडियन्स पर निशाना साधा जा रहा है.
इस कॉमेडियन ने की थी टिप्पणी
लोगों ने सोशल मीडिया पर अपना रिएक्शन देना शुरू कर दिया है. इस कड़ी में लोगों ने कॉमेडियन हर्ष गुजराल पर सवाल खड़े करना शुरू कर दिया है. एक यूजर ने उनके स्टैंडअप की एक वीडियो पोस्ट की और कहा कि इनके जैसे ही कॉमेडियन हमारी प्रतिष्ठा को बर्बाद कर रहे हैं. हालांकि केवल हर्ष गुजराल ही नहीं लोगों ने कपिल शर्मा तक को इस मामले में घसीट दिया है. एक यूजर ने कपिल शर्मा पर निशाना साधा और कहा कि एक समय ऐसा था कि जब कपिल शर्मा ने भी अपने पुराने शो में इसका जिक्र किया था. हालांकि पोस्ट की गई वीडियो सालों पुरानी है. लेकिन इस मामले को देखते हुए पुराने मामलों पर लोगों ने प्रकाश डाला है.