'हम नहीं घूरेंगे तो दूसरा घूर लेगा', L&T चेयरमैन को सोशल मीडिया यूजर्स का जवाब: मीम्स की आ गई बाढ़
L&T चेयरमैन SN सुब्रमण्यम ने कर्मचारियों के काम करने के समय को 90 घंटे बढ़ाने की बात कही थी. उनके द्वारा दिए गए इस बयान की सोशल मीडिया पर खूब आलोचनाएं हो रही हैं. कई लोगों ने मीम्स के जरिए अपना रिएक्शन देना शुरू कर दिया है. ऐसा कहा जा सकता है कि इस समय मीम्स का सैलाब आ गया हो. अलग-अलग तरह से उनके इस बयान पर लोग कमेंट कर रहे हैं. आइए जानते हैं.

लारसेन और टर्बो (L&T) के चेयरमैन SN सुब्रमण्यम ने एक 90 घंटे काम करने को लेकर एक बयान जारी किया था. उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात पर अफसोस है कि आखिर वो संडे के दिन पर काम नहीं करवा सकते. उनके द्वारा दिया गया ये बयान सोशल मीडिया पर सामने आया और उन्हें लेकर आलोचनाएं शुरू हो गईं. लोगों ने उनकी आलोचना शुरू कर दी.
सोशल मीडिया यूजर्स ने उनकी तुलना Infosys के को-फाउंडर से करना शुरू कर दिया. उन्हें लेकर कई तरीके के मीम्स जमकर शेयर किए जा रहे हैं और उनकी सलाह पर रिएक्ट किया जा रहा है. आपको बता दें कि इनके बयान से पहले नारायणमूर्ती ने भी ऐसा बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि हमें भारत के वर्क कल्चर को बदलने की जरूरत है. साथ ही युवाओं को एक हफ्ते में 70 घंटे काम करने के लिए तैयार रहना चाहिए.
सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़
सोशल मीडिया यूजर्स को उनकी ये सलाह पसंद नहीं आई है. कई लोगों ने इसपर मीम्स शेयर करना शुरू कर दिपया है. एक पेज पर पोस्ट पर पोस्ट किया गया जिसमें उन्होंने उनकी एक फोटो शेयर की गई जिसमें उनका ये बयान था कि आखिर कितनी देर तक आप अपनी पत्नी को घूरोगे. इस पर रिएक्ट करते हुए एक व्यक्ति ने कहा कि 'ऐसी कल्पना कीजिए कि फैमिली टाइम जरूरी नहीं और अनपेड काम जरूरी है'
हालांकि मीम्म बनना यहीं नहीं रुके. एक एक्स यूजर ने नारायणमूर्ती की फोटो शेयर करते हुए कैप्शन दिया कि सुब्रमण्यन का बयान देखने के बाद नारायण मूर्ति: 'जरा हम भी तो देखेंगे कि हमसे बड़ा शैतान कौन पैदा हो गया' (मुझे देखने दो कि मुझसे बड़ा शैतान कौन है).
कितनी देर तक पत्नी को निहारोगे?
एक अन्य रिएक्शन उनके पत्नी को निहारने वाली टिप्पणी पर किया गया. एक यूजर ने रिएक्ट करते हुए कहा कि सर अगर आपके एंप्लॉज संडे को अपनी पत्नी को नहीं घूरेंगे तो कोई और तो कोई और तो घूरेगा ही. एक और यूजर ने बॉलिवुड एक्टर राजपाल यादव के फिल्म छुप- छुप के वाले कैरेक्टर को लेकर एक मीम तैयार किया जिसपर लिखा Employee Be Like: हमको मारो, हमको जिंदा मत छोड़ो. इसी तरह से कई लोगों ने रिएक्ट किया है.