Begin typing your search...

कितनी देर तक घूरोगे अपनी पत्नी को... इस कंपनी के चेयरमैन ने कहा- 90 घंटे तक करो काम

लारसेन एंड टर्बो कंपनी के चेयरमैन ने 90 घंटे काम करने को लेकर बयान जारी किया है. इसे लेकर सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ खूब सवाल खड़े किए जा रहे हैं. दरअसल उन्होंने कहा कि अफसोस है कि वो संडे को उनसे काम नहीं करवा पा रहे हैं. आप घर में बैठकर क्या कर रहे हैं? घर बैठकर आप कितनी देर तक अपनी पत्नी को घूरेंगे.

कितनी देर तक घूरोगे अपनी पत्नी को... इस कंपनी के चेयरमैन ने कहा- 90 घंटे तक करो काम
X
( Image Source:  Social Media: X )
सार्थक अरोड़ा
Edited By: सार्थक अरोड़ा

Updated on: 10 Jan 2025 1:18 PM IST

लारसेन एंड टर्बो कंपनी के चेयरमैन एसएन सुब्रमण्यम ने ऑफिस कर्मचारियों को लेकर एक बयान जारी किया है. उन्होंने कहा कि एक कर्मचारी को हफ्ते में 90 घंटे काम करना चाहिए. इसमें रविवार का भी दिन शामिल है. उनके द्वारा दिए गए इस बयान का वीडियो भी सामने आया है, जो इस समय तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो के नीचे लोग अलग-अलग तरह से अपना रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं. साथ ही कंपनी के चेयरमैन की आलोचना भी कर रहे हैं.

दरअसल एक इवेंट में जब में उनसे सवाल किया गया कि आखिर उनकी कंपनी अपने एंप्लॉय से शनिवार को भी क्यों काम करवा रही है? इस पर जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि इस बात का उन्हें अफसोस है कि वो संडे को उनसे काम नहीं करवा पा रहे हैं. आप घर में बैठकर क्या कर रहे हैं? घर बैठकर आप कितनी देर तक अपनी पत्नी को घूरेंगे. इससे अच्छा ऑफिस आइए और काम पर लग जाइए.

रविवार को भी करता हूं काम

इसी दौरान उन्होंने कहा कि 'मैं अगर आपसे संडे के दिन भी काम करवा सकता होता तो मुझे खुशी होती. क्योंकी मैं खुद संडे के दिन काम करता हूं'. उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात का अफसोस है कि वो ऐसा नहीं करवा सकते. जिस समय ये बातचीत चल रही थी उस दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. 90 घंटे काम करने के पक्ष की बात वो इस वीडियो में करते नजर आए.

अगर सबसे ऊपर रहना है तो करना होगा काम

वीडियो में उन्होंने अमेरिका और चीन के वर्क कल्चर का उदहारण दिया और कहा कि क्या आप जानते हैं कि चीन में भी लोग 90 घंटे तक काम करते है. अमेरिका में लोग केवल हफ्ते में 50 घंटे काम करते हैं. ये आपके सवाल का जवाब है कि अगर आप खुदको दुनिया में सबसे ऊपर रखना चाहते हैं तो हफ्ते में 90 घंटे तक काम करना चाहिए. आगे बढ़ो, दोस्तों चलो.

सोशल मीडिया पर हो रही आलोचना

अब सुब्रह्मण्यम के इस बयान की खूब आलोचनाएं हो रही है. कई यूजर्स प्रतिक्रिया देते हुए उनपर निशाना साध रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए कहा कि इसी तरह एक टॉक्सिक वर्क कल्चर की शुरुआतहोती है. दूसरे ने कहा कि उन्हें किसी से भी जीतने की कोई परवाह नहीं है. एक ने कहा कि 70 से 90 बस अब 120 घंटे बोलना रह गया है. इस मामले पर बॉलिवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने भी रिएक्ट किया है, उन्होंने कहा कि इतने बड़े पोस्ट पर बैठकर लोग ऐसा बयान दे रहे हैं, जो काफी हैरान करने वाला है. #मेंटल हेल्थ मैटर्स

India News
अगला लेख