राजस्थान में अब नौकरी ही नौकरी! CM भजन लाल शर्मा ने इस डिपार्टमेंट में निकाली बंपर वैकेंसी
राजस्थान सरकार ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में अलग-अलग पदों पर भत्तियां निकाली हैं. हेल्थ पोर्टल के जरिए नर्सिंग ऑफिसर के 7 हजार 674 कैंडिडेट् के पोस्टिंग के आदेश जारी किया है. इसकी जानकारी विभाग के प्रमुख शासन सचिव गायत्री राठौड़ ने दी है. इसके अलावा सीएम शर्मा 12 जनवरी को राज्य स्तरीय रोजगार मेले की शुरुआत करेंगे. इसके लिए प्रदेश भर में तैयारी की जा रही है.

Rajasthan Government: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने प्रदेश में रोजगार की दिशा में महत्वपूर्ण फैसला लिया है. राज्य सरकार ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में अलग-अलग पदों पर भत्तियां निकाली हैं. इस काम को मिशन मोड में पूरा किया जा रहा है. रिकॉर्ड समय में 7 कैडर के 17 हजार पदों पर भर्ती प्रक्रिया को पूरा किया गया.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, हेल्थ डिपार्टमेंट ने गुरुवार (9 जनवरी) को राज हेल्थ पोर्टल के जरिए नर्सिंग ऑफिसर के 7 हजार 674 कैंडिडेट के पोस्टिंग के आदेश जारी किया है. इसकी जानकारी विभाग के प्रमुख शासन सचिव गायत्री राठौड़ ने दी है.
युवाओं को मिलेगी नौकरी
गायत्री राठौड़ ने बताया कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की पहल एवं चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर के निर्देश में अलग-अलग पदों पर हाइरिंग प्रोसेस पूरा किया जा रहा है. बता दें कि राज्य स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण संस्थान के जरिए 8 कैडर के करीब 20 हजार 546 पदों पर नियमित भर्ती का काम किया है. इसके अलावा सीएम शर्मा 12 जनवरी को राज्य स्तरीय रोजगार मेले की शुरुआत करेंगे. इसके लिए प्रदेश भर में तैयारी की जा रही है.
राजस्थान में रोजगार मेला
राजस्थान सरकार प्रदेश भर में 12 जनवरी को रोजगार मेले का आयोजन करने वाली है. इसके लिए मुख्यमंत्री ने जयपुर के बिड़ला ऑडिटोरियम में रोजगार उत्सव का आयोजन किया जाएगा. इस दौरान सीएम नए कर्मचारियों को ज्वाइनिंग लेटर बांटेंगे. इस दौरान वह राज्य के अलग-अलग विभागों के कई कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे.
पचपदरा रिफाइनरी यूनिट होगी शुरू
सीएम ने शुक्रवार 10 जनवरी को पचपदरा रिफाइनरी का दौरान किया. मंत्री जोराराम कुमावत, मंत्री केके विश्नोई और हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPCL) के अधिकारियों ने उनका स्वागत किया. सूत्रों के मुताबिक, अप्रैल 2025 में रिफाइनरी की दो यूनिट में काम शुरू हो सकता है. इसके पास पेट्रो जोन भी विकसित किया जा रहा है, जहां रिफाइनरी से निकलने वाले बायो प्रोडक्ट बेस्ड इंडस्ट्री की स्थापना है. इसमें क्रूड/वैक्यूम डिस्टीलेशन यूनिट का 98 प्रतिशत से ज्यादा और वीजीओ-एचडीटी यूनिट का काम 94 फीसदी से ज्यादा काम हो चुका है. सरकार के इस फैसले से बड़ी संख्या में बेरोजगार लोगों को नौकरी मिल जाएगी. इससे वह आसानी से अपना और अपने परिवार का खर्चा उठा सकते हैं.