Begin typing your search...

राजस्थान में ये कैसी चोरी! फेक आईडी पर ली जमीन फिर सुरंग बनाकर लूटा क्रूड ऑयल

राजस्थान से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां पर कोटपुतली जिले में कच्चे तेल की चोरी की गई. शाहजहांपुर गांव पर स्थित इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOC) की पाइपलाइन से कच्चा तेल चोरी की घटना का खुलासा हुआ है. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंची, लेकिन तब तक आरोपी फरार हो गए.

राजस्थान में ये कैसी चोरी! फेक आईडी पर ली जमीन फिर सुरंग बनाकर लूटा क्रूड ऑयल
X

Stole Crude Oil In Rajasthan: देश भर में लूटपाट और चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं. अक्सर इन वारदातों में शामिल बदमाश पैसे, गहने, कार जैसी चीजों की चोरी करते हैं, लेकिन राजस्थान से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां पर कोटपुतली जिले में कच्चे तेल की चोरी की गई.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, शाहजहांपुर गांव पर स्थित इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOC) की पाइपलाइन से कच्चा तेल चोरी की घटना का खुलासा हुआ है. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंची, लेकिन तब तक आरोपी फरार हो गए.

क्रूड ऑयल की चोरी

जानकारी के अनुसार, आरोपी इंडियन ऑयल की पाइप लाइन से क्रूड ऑयल चुरा रहे थे. तेल की चोरी गुजरात से पानीपत इंडियन क्रूड ऑयल लाइन में की जा रही थी. जांच में पता चला कि चोरी की घटना शाहजहांपुर नेशनल हाईवे-48 टोल प्लाजा से करीब 300 मीटर की दूरी बेलनी मार्ग पर की गई. यहां पर एक प्लॉट किराए पर लेकर पक्की सुरंग का निर्माण कर लाइन से वॉल्व लगातार बड़ी मात्रा में कच्चा तेल चोरी किया जा रहा था.

फेक आईडी दिखा कर ली जमीन

पुलिस ने बताया कि कुछ अज्ञात लोगों ने 15 हजार रुपये प्रति महीना के किराए पर एक बीघा जमीन ली. फिर अपने काम को छिपाने के लिए उसके चारों ओर दो कमरे और 10 फीट ऊंची दीवारें बना लीं. इसके बाद उन्होंने इस सेटअप का इस्तेमाल जमीन से होकर गुजरने वाली आईओसी पाइपलाइन से कच्चा तेल निकालने के लिए किया.

ऑफिसर पुखराज ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया , "अगस्त में हिसार निवासी गंगाराम गोस्वामी के बेटे अर्जुन राम के नाम पर खेत को 'कबाड़ के कारोबार' के लिए किराए पर लिया गया था." "डॉक्यूमेंट में दिया गया पता गलत था. पुलिस के पहुंचने से पहले ही वह फरार हो गया."

CCTV से रखते थे नजर

तेल चोरी माफियों तक पहुंचने के लिए जांच शुरू की गई. अभी तक चोरी किए गए तेल का आंकड़ा सामने नहीं आया है. घटना स्थल पर मिले CCTV सिस्टम की फिटिंग में डिवीआर नहीं मिला. पुलिस का कहना है कि मोबाइल सिस्टम से कैमरे को ऑपरेट किया जा रहा था और चोरी को अंजाम दे रहे थे. बता दें कि 27 दिसंबर को क्रूड ऑयल लाइन से प्रेशर कम होने पर शक हुआ इसके बाद ही जांच शुरू की गई.

अगला लेख