एक साथ लापता हुए राजस्थान के विधायक और सांसद? लोगों ने लगाए पोस्टर; सोशल मीडिया पर वायरल
इस समय राजस्थान में पोस्टर जंग छिड़ी हुई है.पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत लापता हो गए ऐसे पोस्टर गली-गली लगाए गए हैं. इस बीच केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और कैबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल के भी लापता के पोस्टर लगाए गए.

इन दिनों राजस्थान में पोस्टर के जरिए एक दूसरे पर निशाना साधा जा रहा है. पिछले कुछ दीन पहले पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के लापता होने के पोस्टर लगवाए गए. उनके पोस्टर तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल भी हुए. वहीं अब इसी तरह अशोक गहलोत के बाद केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और जोगाराम पटेल के लापता होने के पोस्टर लगाए गए ये पोस्टर भी इस समय तेजी से वायरल हो रहे हैं.
विधानसभा जाएं और विकास कार्य की आवाज उठाए
जानकारी के अनुसार लूनी नदी में प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है. इसके खिलाफ सरकार कोई कार्रवाई नहीं कर रही. हालांकि इससे नाराज होकर जनता ने ये पैतरां आजाया और पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पोस्टर लगाए और उन्हें वायरल कर डाला. इस पोस्टर पर अशोक गहलोत की तस्वीर के साथ लिखा दिखाई दिया कि ' थे मासे दूर हो गया गहलोत जी... लिखा गया कि विधानसभा चुनाव के बाद से ही विधायक जी लापता हैं. कहीं दिखे तो कहिएगा कि विधानसभा जाइए और विकास कार्यों के लिए कुछ करें' वहीं अब उनके बाद केंद्रीय मंत्री के भी पोस्टर लगाए गए.
दरअसल लोगों का आरोप हैं कि सड़के खराब और पानी की समस्या से काफी परेशानी हो रही है. सफाई की व्यवस्था नहीं है. काफी खराब व्यवस्था है. इस पर अशोक गहलोत चुनाव के बाद से एक बार भी क्षेत्र का दौरा करने नहीं पहुंचे. इसपर जनता काफी नाराज हैं. लोगों ने विधायक जी तक अपनी शिकायतें पहुंचानी हैं. लोगों का कहना है कि सरकारी शौचालयों तक की व्यवस्था नहीं. इस बीच सांसी कॉलोनी के एक प्रतिनिधि ने कहा कि अगर समस्याओं का जल्द समाधान नहीं हुआ, तो वे बड़ा प्रदर्शन करेंगे.
आपस में भिड़े कांग्रेस और बीजेपी
अशोक गहलोत के बाद जब गजेंद्र सिंह शेखावत के पोस्टर लगे तो उन्होंने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी. लेकिन कांग्रेस ने इसे भाजपा कि साजिश करार किया. पूर्व सीएम गहलोत के कई समर्थकों ने इसे षड्यंत्र रचने का नाम दिया है.