Begin typing your search...

कौन है राजस्थान की वायरल गर्ल ज्योति? सादगी पर फिदा हुए सोशल मीडिया यूजर्स| VIDEO

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में एक लड़की व्लॉगर से बड़ी सादगी से बातचीत करते नजर आ रही है. वह पारंपरिक कपड़ों और बिना मेकअप लगाए दिख रही है. यूजर्स उसके वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं. लड़की अब इंटरनेट पर चर्चा का विषय बनी हुई है.

कौन है राजस्थान की वायरल गर्ल ज्योति? सादगी पर फिदा हुए सोशल मीडिया यूजर्स| VIDEO
X
( Image Source:  nemu_.__ )

Rajasthani Viral Girl: सोशल मीडिया के इस दौर में वायरल होने के लिए लोग कुछ न कुछ अजीबोगरीब हरकत करते नजर आते हैं. भारत में लोग अपनी संस्कृति को भूलकर विदेशी रहन-सहन को अपनाने लगे हैं. वहीं इन दिनों इंटरनेट पर राजस्थान की एक लड़की की सादगी लोगों का दिल जीत रही है. उसका भोलापन और राजस्थानी पहनावा लोगों को बहुत पसंद आ रहा है.

जानकारी के अनुसार, सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में एक लड़की व्लॉगर से बड़ी सादगी से बातचीत करते नजर आ रही है. वह पारंपरिक कपड़ों और बिना मेकअप लगाए दिख रही है. यूजर्स उसके वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं. लड़की अब इंटरनेट पर चर्चा का विषय बनी हुई है.

लोगों को भाई लड़की की सादगी

वीडियो में राजस्थान की वायरल गर्ल बिना मेकअप दिखाई दे रही है. वह व्लॉगर से बात कर रही है और अपनी हंसी नहीं रोक पा रही है. उन्होंने पारंपरिक कपड़े पहने हुए हैं. सिर घूंघट से ढका हुआ था, बिंदी, झुमके और चूड़यां पहनी थीं. सोशल मीडिया पर लोगों को उनकी सुदंरता काफी पसंद आई है. आज के जमाने में भी अपनी संस्कृति से जुड़े रहना यूजर्स को काफी आकर्षित कर रहा है. लड़की की सभी प्रशंसा कर रहे हैं.

कौन है वायरल गर्ल?

इंडिया टूडे की रिपोर्ट के मुताबिक, वीडियो में दिखाई दे रही लड़की का नाम ज्योति है. उसने व्लॉगर से बातचीत के दौरान बताया कि यह पहली बार है जब मैंने कोई वीडियो रिकॉर्ड किया हो. इससे पहले किसी ने या मैंने खुद अपना कोई वीडियो नहीं बनाया. व्लॉगर से बात करते लड़की अपनी हंसी नहीं रोक पा रही थी. उसका यही अंदाज यूजर्स को पसंद आया और वीडियो वायरल होने लगा.

सेल्फी लेने के लिए पहुंचे लोग

व्लॉगर ज्योति से पूछता है कि वह अंग्रेजी बोल सकती है, जिस पर वह जवाब देती है कि वह नहीं बोल सकती. बातचीत के दौरान ज्योति काफी सरल-स्वभाव की नजर आईं. वीडियो राजस्थान में कहां का है इसके बारे में फिलहाल कुछ नहीं पता. ज्योति का वीडियो वायरल होने के बाद वह चर्चा में आ गईं. सैलानी ज्योति के साथ फोटो लेने के लिए पहुंच रहे हैं. स्थानीय लोगों के बीच भी उनकी तारीफ हो रही है. यह घटना इंटरनेट पर सनसनी बना रही है.

अगला लेख