Begin typing your search...

जुड़वां बच्चों ने मां को दिलाया इंसाफ! पत्नी की पीटकर की थी हत्या, आरोपी पिता को हुई उम्रकैद

Man Murder Her Wife In Sikar: सीकर में एक प्राइवेट स्कूल के टीचर कर्मवीर ने तीन साल पहले अपनी पत्नी की हत्या कर दी थी. इसके बाद वह लगातार अपने आपको निर्दोष साबित करने में जुट गया. अब उसके ही जुड़वां बेटेों की गवाही के आधार पर कोर्ट ने आरोपी को उम्रकैद की सजा सुनवाई है. बच्चों ने कोर्ट में बयान दिया कि पिता ने शराब पीकर मां को मारा. उन्हें कमरे में बंद कर रस्सी और लातों से हमला किया. हम खिड़की से सब देख रहे थे.

जुड़वां बच्चों ने मां को दिलाया इंसाफ! पत्नी की पीटकर की थी हत्या, आरोपी पिता को हुई उम्रकैद
X
( Image Source:  canava )
निशा श्रीवास्तव
Edited By: निशा श्रीवास्तव

Updated on: 6 April 2025 12:37 PM IST

Man Murder Her Wife In Sikar: राजस्थान के सीकर में एक शख्स ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी थी. अब उसके 8 साल के जुड़वां बेटों की गवाही पर जिला एवं सत्र कोर्ट ने आरोपी पिता को उम्रकैद की सजा सुनाई है. आरोपी का नाम कर्मवीर है जो एक शिक्षक भी है. बच्चों ने बताया कि हमलोग इस घटना को खिड़की से देख रहे थे.

यह मामला 7 अगस्त 2022 का बताया जा रहा है. तीन साल बाद कोर्ट ने आरोपी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई. कर्मवीर ने पत्नी संजू देवी की गला दबाकर हत्या की और फिर उसके शव को फंदे से लटका दिया. हालांकि बच्चों ने पापा की इस हरकत को देख लिया था.

क्या है मामला?

कर्मवीर एक प्राइवेट स्कूल में बच्चों को पढ़ाता था. संजू से शादी के चार महीने बाद ही वह झगड़ने लगा था. उसके साथ मारपीट भी करता था. कर्मवीर अपनी बीवी पर मायके से पैसे मांगने के लिए दबाव बनाता था. इसके बाद महिला एक साल अपने मायके रहने चली गई. जब वापस आई तो 7 अगस्त को नशे में कर्मवीर ने महिला का प्लास्टिक पाइप से गला दबाया और फंदे पर लटका दिया. संजू की बहन ने 21 अगस्त 2022 को धोन थाना में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें संजू के जुड़वां बेटों ने गवाही दी.

आरोपों को झूठा बताता कर्मवीर

कर्मवीर ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी थी, लेकिन फिर भी खुद को निर्दोष साबित करने में लगा हुआ था. उसने अदालत को गुमराह करने की भी कोशिश की. उसने कहा कि संजू ने उसका फोन छिपाया इसी बात पर दोनों के बीच झगड़ा हो गया था. वह बाहर गया और लौटने पर देखा कि उसकी पत्नी फंदे पर लटकी हुई थी.

बच्चों ने कोर्ट में बयान दिया कि पिता ने शराब पीकर मां को मारा. उन्हें कमरे में बंद कर रस्सी और लातों से हमला किया. हम खिड़की से सब देख रहे थे. बच्चों की गवाही के आधार पर कोर्ट ने आरोपी को जेल की सलाखों के पीछे जीवन भर के लिए भेज दिया.

प्रिंसिपल ने की छात्रा की पिटाई

कोटा में डॉ. भीमराव अंबेडकर गर्ल्स हॉस्टल ने हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. छात्राओं ने प्रिंसिपल पर बदसलूकी और मारपीट का आरोप लगाया है. घटना का वीडियो भी सामने आया, जिसमें प्रिंसिपल बच्चों के मारते नजर आ रहे हैं. यह भी कहा कि जब परिजन उनसे मिलने आते हैं प्रिंसिपल उनके साथ भी दुर्व्यवहार करते हैं.

RAJASTHAN NEWS
अगला लेख