Begin typing your search...

32 साल की महिला, 18 महीने और 18 आरोपी... पीड़िता को डरा-धमका बनाते रहे हवस का शिकार

Churu News: चुरू पुलिस स्टेशन में पीड़िता ने 18 लोगों के खिलाफ रेप मामले में केस दर्ज कराया है. पीड़िता ने अपनी शिकायत में कहा कि आरोपी उसका 18 महीनों से शोषण कर रहे हैं. उन लोगों ने महिला के परिवार को खत्म करने की धमकी दी और वीडियो को इंटरनेट पर शेयर करने की धमकी देकर मेरे साथ हैवानियत करते रहे. महिला का पति नौकरी के लिए बाहर रहता है और वह गांव में अकेली रहती है.

32 साल की महिला, 18 महीने और 18 आरोपी... पीड़िता को डरा-धमका बनाते रहे हवस का शिकार
X
( Image Source:  ani )
निशा श्रीवास्तव
Edited By: निशा श्रीवास्तव

Updated on: 19 Oct 2025 3:54 PM IST

Churu News: देश में महिलाओं के साथ बलात्कार के मामले बढ़ते जा रहे हैं. बुजुर्ग महिलाओं से लेकर मासूम बच्चियों को बदमाश अपनी हवस का शिकार बना रहे हैं. राजस्थान से एक ऐसा दर्दनाक मामला सामने आया है, जिसे सुनकर किसी की भी रूंह कांप जाएगी. चूरू के दूधवाखारा में 32 साल की महिला के साथ 18 महीने तक 18 लोगों ने रेप किया.

जानकारी के अनुसार, पीड़ित महिला के साथ 18 लोगों ने गैंगरेप किया. उसके बच्चे और पति को जान से मारने की धमकी देकर आरोपी महिला के साथ दरिंदगी करते रहे. उन लोगों ने पीड़िता का वीडियो बना लिया था और उसे वायरल करने की धमकी दी. महिला डर गई और चुप रह कर अपने ऊपर हो रहे अत्याचार को बर्दाश्त करती रही.

धमकी देकर रेप

चुरू पुलिस स्टेशन में पीड़िता ने 18 लोगों के खिलाफ रेप मामले में केस दर्ज कराया है. पीड़िता ने अपनी शिकायत में कहा कि आरोपी उसका 18 महीनों से शोषण कर रहे हैं. उन लोगों ने महिला के परिवार को खत्म करने की धमकी दी और वीडियो को इंटरनेट पर शेयर करने की धमकी देकर मेरे साथ हैवानियत करते रहे. आखिरकार हिम्मत जुटाकर उसने अपनी पति को सारी बता बताई और पति उसे पुलिस स्टेशन लेकर पहुंचा और शिकायत दर्ज कराई. बता दें कि महिला का पति नौकरी के लिए बाहर रहता है और वह गांव में अकेली रहती है.

क्या है मामला?

चुरू की महिला पुलिस स्टेशन इंचार्ज कमला ने बताया कि महिला पड़ोसी ज्ञान सिंह के घर आती-जाती रहती थी. करीब 18-19 महीने सिंह ने पीड़िता को अपने घर बुलाया और वह घर पर अकेला था. उसने महिला के आने के बाद घर का दरवाजा बंद कर लिया और उसे जान से मारने की धमकी दी. इसके बाद उसका रेप किया और फिर सिंह ने कई बार महिला का रेप किया. एक बार उसने महिला को अपने दोस्त रामावतार के घर धमकी देकर बुलाया. वहां पर नत्थू सिंह और कान सिंह पहले से थे फिर सबने मिलकर महिला का गैंगरेप किया और वीडियो भी बना लिया.

होटल में बुलाकर रेप

ज्ञान सिंह ने महिला का अश्लील वीडियो और मोबाइल नंबर अपने दोस्तों को भी दे दिया. इसके बाद महिला को तारानगर स्थित होटल में ले गए, जहां उसका भाल सिंह, कान, नत्थू,स भंवर, लक्ष्मण, ज्ञान, रामावतार समेत 18 लोगों ने महिला को डरा-धमकाकर रेप किया. आरोपियों ने बहुत बार उसे होटल लेकर गए और रेप का सिलसिला जारी रहा.

जानकारी के अनुसार, पीड़िता ने गांव तक छोड़ दिया, इसके बाद भी आरोपी नहीं मानें. वह परिवार के साथ हनुमानगढ़ चली गई लेकिन आरोपी वहां भी पहुंच गए. इसके बाद महिला ने तंग आकर अपने पति को बताया और फिर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई.

India News
अगला लेख