कौन हैं लक्ष्यराज सिंह? कभी किया था वेटर का काम, अब बने मेवाड़ राजघराने के वारिस
Lakshyara Singh Gaddi Utsav: अप्रैल सुबह से ही मेवाड़ के पूर्व राजपरिवार के सदस्य डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ का गद्दी उत्सव मनाया जा रहा है.सिंह मेवाड़ ने अपनी पढ़ाई उदयपुर महाराजा मेवाड़ स्कूल से की. अजमेर के मेयो कॉलेज और मुंबई के जीडी सोमानी कॉलेज से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की. लक्ष्यराज के पास करीब 10 हजार करोड़ रुपये के मालिक हैं.

Lakshyara Singh Gaddi Utsav: राजस्थान के मेवाड़ में आज राजशाही कार्यक्रम हो रहा है. महाराणा प्रताप के वंशजों की ऐतिहासिक परंपरा निभाई जा रही है. बुधवार 2 अप्रैल सुबह से ही मेवाड़ के पूर्व राजपरिवार के सदस्य डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ का गद्दी उत्सव मनाया जा रहा है. समारोह में कई वीवीआईपी भी शामिल हुए हैं.
लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ का गद्दी कार्यक्रम में मेहमानों में सभी पुरुष सफेद कुर्ता-पायजामा वहीं महिलाएं सफेद सूट पारंपरिक वेशभूषा में नजर आ रही हैं. यह राजशाही समारोह लक्ष्यराज के पिता अरविंद सिंह मेवाड़ के निधन के बाद रहा है.
कौन हैं लक्ष्यराज सिंह मेवाड़?
लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने अपनी पढ़ाई उदयपुर महाराजा मेवाड़ स्कूल से की. अजमेर के मेयो कॉलेज और मुंबई के जीडी सोमानी कॉलेज से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के ब्लू माउंटेन स्कूल से ग्रेजुएशन भी किया है. अभी वह एचआर ग्रुप ऑफ होटल्स के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं.
बता दें कि लक्ष्यराज सिंह ने हॉस्पिटेलिटी का कोर्स करने सिंगापुर चले गए. इसके बाद उन्होंने एक वेटर का काम किया. जानकारी के अनुसार, उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के कई होटल्स और कैफे में काम किया है. फिर वापस घर वापस आकर फेमिली बिजनेस चलाए गए. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, लक्ष्यराज के पास करीब 10 हजार करोड़ रुपये के मालिक हैं.
राजकुमारी से की शादी
लक्ष्यराज सिंह ने 28 जनवरी 1985 को ओडिशा के बालांगीर के पूर्व रियासत परिवार की कुमारी देव से शादी की. निवृत्त कुमारी ने उदयरपुर सिटी पैलेस में 21 जनवरी 2014 को बहू के रूप में प्रवेश किया था.
लक्ष्यराज सिंह के पिता का निधन
इस साल 16 मार्च को लक्ष्यराज सिंह के पिता अरविंद सिंह मेवाड़ का निधन हो गया था. वे कई दिनों से बीमार थे. उनके बड़े भाई महेंद्र सिंह निधन 10 नवंबर 2024 को हुआ था, तब उनके बेटे और नाथ विधायक विश्वराज सिंह मेवाड़ की राजनीतिक निलक की रस्म निभाई थी.
शाही अंदाज में हो रहा समारोह
लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ के गद्दी उत्सव में साधु-संत भी आए हुए हैं. पैलेस की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिसमें मेहमान शाही लिवास में नजर आ रहे हैं. मेहमानों के लिए स्वादिष्ट व्यंजन की व्यवस्था की गई है. आंगन में यज्ञ भी किया जा रहा है. रात 9 बजे तक यह कार्यक्रम चलने वाला है.