इंसाफ से ज्यादा सम्मान की चिंता! अजमेर में बच्ची से रेप, पुलिस से छिपकर परिजन ने ही करवाया अबॉर्शन
Ajmer Crime News: राजस्थान से एक बेहद हैरान कर देने वाला समाने आया है. यहां पर एक नाबिलग लड़की का रेप कर आरोपी फरार हो गया. बच्ची ने डर से घर वालों को यह बात नहीं बताई, लेकिन जब एक दिन उसके पेट में दर्द हुआ तो परिवार वाले उसे अस्पातल लेकर गए. वहां पता चला कि पीड़िता गर्भवती है, इसके बाद परिजन ने उसका गर्भपात करवा दिया. हालांकि बाद में पुलिस तक जानकारी पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार किया गया.

Ajmer Crime News: राजस्थान से बड़ी शर्मनाक खबर सामने आई है. अजमेर में यूपी के रहने वाले एक लड़के ने नालाबिग से बलात्कार किया. इस घटना से बच्ची गर्भवती हो गई. उसने जब परिवार वालों को अपनी आपबीती बताई तो परिजन ने पुलिस में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराने की जगह उसका अबॉर्शन करा दिया.
रेप पीड़िता के परिजन सरकारी अस्पताल में बच्ची को लेकर गए और उसका गर्भपात करा दिया. इस मामले की सूचना जैसे ही पुलिस को मिली, उन्होंने अपने आरोपी की तलाश शुरू कर दी. उसके खिलाफ पोक्सो एक्ट की विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया गया है. हालांकि पीड़िता या उसके परिजन की ओर से कोई केस दर्ज नहीं कराया गया.
यूपी का है आरोपी
पुलिस की जांच में पता चला कि महिला बाल कल्याण समिति ने यूपी निवासी इलिसास अंसारी उर्फ बिल्लू के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई. जिसमें बिल्लू ने नाबालिग लड़की को पहले अपने प्यार के चक्कर में फंसाने और फिर बहला फूसला कर अपने साथ सुनसान जगह पर ले जाने की बात कही. वहां जाकर अरोपी ने बच्ची के साथ रेप किया. बच्ची ने बहुत दिनों तक इस बारे में घर वालों को नहीं बताया. हालांकि जब पेट दर्द हुआ तो परिजन से डॉक्टर के पास लेकर गए, तब गर्भवती होने की जानकारी मिली.
पीड़िता के घर वालों ने सच जानने के बाद अस्पताल ले जाकर उसका गर्भपात करवा दिया. पीड़िता ने इलियास के बारे में सारा सच परिवार और पुलिस को बताया. अब पुलिस ने आरोपी के खिलाफ जांच शुरू कर दी है. इस मामले का खुलासा होते ही इलाके में हंगामा खड़ा हो गया हर कोई हैरान है कि परिजन न्याय दिलाने के जगह अपराध को क्यों छुपा रहे थे.
महिला बाल कल्याण समिति ने पुलिस में शिकायत की. फिर जांच शुरू हुई और फिर यूपी प्रदेश के इलियास मंसूरी को गिरफ्तार कर लिया गया और बुधवार को कोर्ट में पेश किया गया. पुलिस कस्टडी में आरोपी से पूछताछ की जा रही है कि आखिर उसने पीड़ित के साथ ऐसा क्यों है.
ये भी पढ़ें :झगड़ा क्या हुआ कि पत्नी ने अपने ही पति की काट ली जीभ, फिर महिला ने जो किया... हाय तौबा!
महिला से 18 महीने तक रेप
हाल ही में राजस्थान के चूरू जिले से एक महिला के साथ 18 महीने तक गैंगरेप का मामला सामने आया है. महिला के साथ 18 लोगों ने अपराध को अंजाम दिया. पहले उसके पड़ोसी ने उसके साथ बलात्कार किया. इसके बाद आरोपी ने अपने दोस्तों के साथ महिला का वीडियो बनाया और उसे वायरल करने की धमकी देकर रेप करते रहे.