Begin typing your search...

राजस्थान विधानसभा में हंगामा, बीजेपी विधायक गोपाल शर्मा ने कांग्रेस विधायक रफीक खान को बताया पाकिस्तानी

शहरी विकास एवं आवास तथा स्थानीय स्वशासन विभागों के लिए अनुदान मांगों पर चर्चा के दौरान भाजपा विधायक गोपाल शर्मा द्वारा विधायक और कांग्रेस के मुख्य सचेतक रफीक खान को बार-बार पाकिस्तानी विवाद बन गया है.

राजस्थान विधानसभा में हंगामा, बीजेपी विधायक गोपाल शर्मा ने कांग्रेस विधायक रफीक खान को बताया पाकिस्तानी
X
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 8 March 2025 2:18 PM IST

राजस्थान विधानसभा में बीते शुक्रवार को भाजपा विधायक गोपाल शर्मा द्वारा विधायक और कांग्रेस के मुख्य सचेतक रफीक खान को बार-बार पाकिस्तानी कहा. जिसके बाद दोनों विपक्ष में जमकर नोकझोंक हुई, इस टिप्पणी पर कांग्रेस विधायकों के नेतृत्व में विपक्ष ने कड़ा विरोध जताया. यह घटना शहरी विकास एवं आवास तथा स्थानीय स्वशासन विभागों के लिए अनुदान मांगों पर चर्चा के दौरान हुई, जब जयपुर के सिविल लाइंस से विधायक शर्मा ने जयपुर के आदर्श नगर से कांग्रेस विधायक खान के खिलाफ विवादित टिप्पणी की.

शर्मा की यह टिप्पणी उस समय आई जब खान कांग्रेस और भाजपा सरकारों की तुलना कर रहे थे. खान ने एक मौके पर शर्मा का इनडायरेक्ट रिफरेन्स देते हुए अध्यक्ष से कहा कि वे उन्हें कुछ ज्ञान दें. जैसे ही चेयरपर्सन संदीप शर्मा ने हस्तक्षेप किया और भाजपा विधायक को बैठने के लिए कहा, विपक्ष के नेता टीका राम जूली ने कहा, 'यह क्या है? यह कोई मज़ाक है. एक आदमी जो चाहता है वह कहता है. जूली ने कहा कि इस तरह से किसी के सम्मान और प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाना गलत है.'

पार्षदों के बीच हाथापाई

बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब शर्मा ने खान के लिए इस तरह की भाषा का इस्तेमाल किया है. पिछले साल इसी समय जयपुर नगर निगम, हेरिटेज की बोर्ड मीटिंग के दौरान शर्मा खान से भिड़ गए थे. मीटिंग के दौरान उन्होंने कहा कि वे जयपुर को मिनी पाकिस्तान नहीं बनने देंगे, जिससे दोनों पार्टियों के पार्षदों के बीच हाथापाई हो गई थी. बाद में उन्होंने कहा कि खान "जयपुर का जिन्ना" बनने की कोशिश कर रहे हैं, जो पाकिस्तान के संस्थापक मुहम्मद अली जिन्ना का संदर्भ था.

भाषणों का लेवल गिर रहा है

शुक्रवार को विधानसभा में खान ने शर्मा के कटाक्ष का जवाब शायरी के साथ दिया: 'उनका जो फ़र्ज़ है वो अहल-ए-सियासत जानें, मेरा पैगाम मोहब्बत है जहां तक ​​पहुंचें.' बाद में एक्स पर नेता प्रतिपक्ष जूली ने कहा, 'भाजपा नेता दिन पर दिन अपने बयानों का लेवल गिराने की होड़ में लगे हैं. उन्हें विधानसभा में दिए गए भाषणों और सड़क पर दिए गए भाषणों में कोई अंतर नहीं दिखता... विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी और सदन के नेता भजनलाल शर्मा को इस पर संज्ञान लेना चाहिए और विधायक के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए. इस तरह की टिप्पणियां असहनीय और निंदनीय हैं. मुख्यमंत्री को स्पष्ट करना चाहिए कि क्या इस तरह के बयानों को उनकी मंजूरी है.'

RAJASTHAN NEWS
अगला लेख