Begin typing your search...

राजस्थान सरकार की इस योजना में होता है कैंसर का मुफ्त इलाज, लोगों के लिए वरदान बनीं स्कीम

CM Ayushman Arogya Yojana: राजस्थान में भी कैंसर के ट्रीटमेंट के लिए मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना चलाई जाती है. नागरिकों को 25 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा मिलता है. तो वहीं 10 लाख रुपये तक का एक्सीडेंट बीमा मिलता है. योजना के तहत करीब 1.33 करोड़ परिवारों को लाभ दिया जा रहा है.

राजस्थान सरकार की इस योजना में होता है कैंसर का मुफ्त इलाज, लोगों के लिए वरदान बनीं स्कीम
X
( Image Source:  META AI )
निशा श्रीवास्तव
Edited By: निशा श्रीवास्तव

Updated on: 27 Nov 2025 11:50 AM IST

World Cancer Day 2025: आज दुनिया भर में वर्ल्ड कैंसर डे मनाया जा रहा है. अलग-अलग हिस्सों में कैंसर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. केंद्र सरकार की ओर से कैंसर के मरीजों के लिए आर्थिक मदद दी जाती है. मुफ्त इलाज तक की सुविधा प्रदान की जाती हैं. वहीं राजस्थान में भी कैंसर के ट्रीटमेंट के लिए मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना चलाई जाती है.

जानकारी के अनुसार, राजस्थान सरकार की इस योजना के तहत लोगों की कैंसर सहित सभी प्रकार की बीमारियों का इलाज मुफ्त में किया जाता है. इस स्कीम में लाभार्थियों को 35 लाख रुपये तक के इंश्योरेंस दिया जाता है. जिसमें 25 लाख का स्वास्थ्य बीमा शामिल होता है.

क्या है योजना?

मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना के तहत सरकारी अस्पतालों को पैकेज देती है. जिससे नागरिकों को स्वास्थ्य सेवाओं को लाभ दिया जा सके. नागरिकों को 25 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा मिलता है. तो वहीं 10 लाख रुपये तक का एक्सीडेंट बीमा मिलता है. गरीब लोगों के अलावा जो लोग योजना के तहत लाभ देना चाहते हैं उन लोगों को 850 रुपये का प्रीमियम देना होता है.

योजना का उद्देश्य

इस योजना के पीछे राजस्थान सरकार का उद्देश्य कमजोर परिवारों को अच्छी स्वास्थ्य सेवा प्रदान करना है, जिससे वे बिना किसी आर्थिक बोझ के अपने इलाज का प्रबंधन कर सकें. योजना के तहत करीब 1.33 करोड़ परिवारों को लाभ दिया जा रहा है.

कैंसर के गंभीर बीमारी

कैंसर गंभीर बीमारी है जो किसी को हो जाए तो धीरे-धीरे बढ़ती जाती है. कई बार कैंसर जानलेवा साबित होता है. दुनिया में कैंसर के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. युवाओं में इसके केस बढ़ रहे हैं. एक रिपोर्ट में पता चला कि 1999 से 2019 तक 50 से कम उम्र के लोगों में कैंसर की बीमारी में 70 फीसदी तक बढ़ गई है. सबसे ज्यादा ब्रेस्ट कैंसर के मामले हैं.

इसके बाद विंड पाइप और लंग्स कैंसर से लोगों की ज्यादा मौत हुई है, जिसमें 50 साल से कम उम्र के मरीज शामिल थे. कैंसर होने के कई कारण हैं, इनमें मोटापा, मानसिक तनाव, फिजिकल एक्टिविटी अन्य शामिल हैं. फास्ट फूड, शरीर में सूजन, अनहेल्दी फैट कैंसर के खतरे को बढ़ा सकता है.

India News
अगला लेख