Begin typing your search...

राजस्थान में बढ़ेगा रोजगार! भजनलाल सरकार फिल्म सिटी बनाने की कर रही तैयारी?

Rajasthan Film City: राजस्थान सरकार प्रदेश में फिल्म सिटी बनाने की तैयारी कर रही है. यह सुमेरपुर के पास जवाई बांध क्षेत्र में बनाई जाएगी. राज्य सरकार ने व्यापारियों को जमीन का आवंटन और कब्जा दे दिया है. इससे राजस्थानी संस्कृति और टूरिज्म को बढ़ावा मिलेगा. फिल्म सिटी में शहर और गांव की लोकेशन बनाई जाएगी. जिसमें स्टूडियो, अकेडमी, स्पोर्ट्स सेंटर आदि होंगे.

राजस्थान में बढ़ेगा रोजगार! भजनलाल सरकार फिल्म सिटी बनाने की कर रही तैयारी?
X
( Image Source:  CANVA )

Rajasthan Film City: राजस्थान सरकार प्रदेश के विकास के लिए लगातार काम कर रही है. प्रदेश में जिले-जिले में टूटी या कच्ची सड़कों की मरम्मत का काम किया जा रहा है. अब मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा राज्य में देश की तीसरी बड़ी फिल्म सिटी बनाने की तैयारी कर रहे हैं. यह सुमेरपुर के पास जवाई बांध क्षेत्र में बनने जा रही है.

पत्रिका की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म सिटी 500 करोड़ रुपये की लागत से बनाई जाएगी. यह 152 एकड़ में फिल्मों की शूटिंग के लिए सैटअप तैयार किया जाएगा. इसके लिए कवायद शुरू हो गई है. ऐसा कहा जा रहा है कि राज्य सरकार ने व्यापारियों को जमीन का आवंटन और कब्जा दे दिया है.

तीसरे बड़ी फिल्म सिटी

बॉलीवुड के वेटरन फिल्ममेकर के.सी. बोकाडिया ने हाल ही में सीएम भजनलाल शर्मा से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने जयपुर में फिल्म सिटी बनाने का प्रस्ताव रखा, जिसे मुख्यमंत्री ने स्वीकार कर लिया, बोकाडिया ने कहा अगर राजस्थान में फिल्म सिटी बनता है तो यह लोकल कलाकारों को बड़ा मंच प्रदान करेगी. इससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा साथ ही रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे.

क्या है तैयारी?

कोलीवाड़ा रोड पर फिल्म सिटी को आकार दिया जा रहा है. इस पूरा होने में करीब 3 साल लग जाएंगे. इसके बाद ही फिल्मों की शूटिंग शुरू हो जाएगी. बता दें कि फिल्म सिटी में शहर और गांव की लोकेशन बनाई जाएगी. जिसमें स्टूडियो, अकेडमी, स्पोर्ट्स सेंटर आदि होंगे. साथ ही एक जंगल भी बनाया जाएगा, जिसमें नेचुरल लैंड स्पेकिंग जैसे कई चीजें होगी.

फिल्म सिटी बनने के लाभ

  • राजस्थानी संस्कृति और टूरिज्म को बढ़ावा मिलेगा.
  • रोजगार के अवसर बढ़ेंगे.
  • फिल्म स्टार भी अपने प्रोजेक्ट्स् के लिए आएंगे.
  • राजस्थान के इतिहास और परंपराओं को नई पहचान मिलेगी.

मेट्रो प्रोजेक्ट का विस्तार

जयपुर में मेट्रो का विस्तार करने की तैयारी की जा रही है. बजट में राजस्थान सरकार ने फेज-2 कार्य जल्द ही शुरू करने का एलान किया है. वहीं फेज-3 के लिए डीपीआर बनाने की घोषणा की गई है. शहर में 100 किलोमीटर तक मेट्रो नेटवर्क विकसित करने की योजना पर काम चल रहा है. वर्तमान में मेट्रो 12.03 किलोमीटर तक सीमित है. प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए व्यवस्था की जा रही है. इससे यातायात का दबाव कम होगा.

India News
अगला लेख