दिवाली की पूजा कर आए थे घर तभी... जयपुर में दुकान में आग लगने से 20 लाख का सामान जलकर खाक, फूट फूटकर रोने लगा दुकानदार
Jhunjhunu News: जयपुर में दिवाली के दिन एक डिपार्टमेंटल स्टोर में आग लग गई. इसका कारण शॉर्ट सर्किट बताया गया.इस घटना से आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया और स्थानीय लोग आग बुझाने की कोशिश करने लगे. आग बुझ नहीं पा रही थी. जब तक फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची तब तक लाखों का नुकसान हो चुका था.

Jhunjhunu News: देश भर में धूमधाम से दिवाली का त्योहार मनाया गया. आसमान में पटाखों से खूब आतिशबाजी हुई. शुभ अवसर पर कई जगहों पर आग लगने से हादसा भी हो गया. राजस्थान के झुंझुनूं जिले के नवलगढ़ में एक व्यापारी की दुकान जलकर खाक हो गई.
जानकारी के अनुसार, घूम चक्कर इलाके स्थित एक डिपार्टमेंटल स्टोर में आग लग गई. इसका कारण शॉर्ट सर्किट बताया गया. हादसे में लगभग 20 लाख रुपये से ज्यादा का सामान जल गया. त्योहार की खुशियां नुकसान में बदल गई.
थोड़ी देर पहले की थी पूजा
झाझड़ के व्यापारी रामनिवास सैनी की दुकान में दीपावली की रात शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई. दुकान में दिवाली की पूजा करके घर गए, तभी थोड़ी देर पर आग लगने की सूचना मिली. वह भागते हुए दुकान पहुंचे तो देखा सब कुछ खत्म हो चुका था.
रामनिवास सैनी ने अनुष्का डिपार्टमेंटल स्टोर को रात करीब 7:20 बजे बंद किया और घर लौट गए. कुछ देर बाद ही दुकान में शॉर्ट सर्किट हुआ, जिससे आग फैल गई. इस घटना से आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया और स्थानीय लोग आग बुझाने की कोशिश करने लगे. आग बुझ नहीं पा रही थी. जब तक फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची तब तक लाखों का नुकसान हो चुका था.
दिवाली पर कई जगह आग लगने हुआ हादसा
देश भर में त्योहारों के अवसर पर जहां खुशियां मनाई जा रही थी. वहीं कुछ जगहों पर आग लगने से हादसा भी हुआ. इनमें दिल्ली, हरियाणा, यूपी और उत्तराखंड की घटना शामिल है. उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में एक सिगरेट की चिंगारी ने पूरी पटाखा मंडी में आग लग गई.
19 अक्टूबर 2025 को एमजी कॉलेज मैदान स्थित अस्थायी पटाखा बाजार में घटी. आग एक दुकान में लगी फिर बाकी दुकानों तक फैल गई, जिससे जोरदार धमाके हुए और अफरा-तफरी मच गई. इस हादसे में 70 दुकानों में से 65 पूरी तरह जल गईं, जबकि डेढ़ दर्जन से अधिक बाइकें भी खाक हो गईं. आग में करोड़ों रुपये के पटाखे जलकर राख हो गए. हादसे में किसी की जान नहीं गई, लेकिन कई लोग मामूली रूप से झुलस गए.
दिल्ली-हरियाणा का हादसा
शनिवार 18 अक्टूबर को दिल्ली के ईस्ट ऑफ कैलाश इलाके में ब्रह्मपुत्र अपार्टमेंट्स में आग लगने से हादसा हो गया. आग की वजह और नुकसान की जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है, लेकिन फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया.
इसके अलावा हरियाणा के गुरुग्राम में एक शोरूम में आग लगने से लाखों का नुकसान हुआ. मंगलवार, 21 अक्टूबर 2025 को सुबह के समय हुआ. शोरूम के मालिक ने बताया कि उन्हें लगभग 2:30 बजे फोन पर आग की सूचना मिली. वह पहले नुकसान को मामूली समझे, लेकिन जब मौके पर पहुंचे, तो शोरूम पूरी तरह जल चुका था. फायर ब्रिगेड की टीमें पहुंची और आग बुझाई.