Rajasthan: पुलिस ने गरीब मां की गोद में उसके बच्चे को डाला तो फूट पड़ी उसकी रुलाई, कहा- 'भगवान...'
राजस्थान के जयपुर में फुटपाथ पर सो रहे डेढ़ साल के मासूम का अपहरण हो गया और ये पूरी वारदात CCTV कैमरे में कैद हो गई. बच्चा तो मिल गया, लेकिन ये सवाल छोड़ गया. हमारे बच्चों की सुरक्षा आखिर कितनी कमजोर है? वो तो भला हो जयपुर पुलिस का जिसने तत्काल कार्रवाई करते हुए मासूम को बरामद कर लिया.

राजस्थान के जयपुर से आई इस सनसनीखेज खबर ने सबको चौंका दिया. एक महिला ने फुटपाथ पर सो रहे डेढ़ साल के मासूम बच्चे को उठा लिया और उसे लेकर फरार हो गई. पूरी घटना CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हुई, जिसके आधार पर पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही डेढ़ साल के मासूम को उसके कब्जे से बरामद कर उसे मां को वापस कर दिया.
यह घटना मंगलवार सुबह करीब 5:30 बजे की है. राजस्थान की राजधानी जयपुर की एक फुटपाथ पर सो रही मां की नींद खुली, तो उसकी गोद खाली थी. चीख निकली, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी. डेढ़ साल का मासूम बच्चा कहीं गायब था. महिला के आंखों के सामने अंधेरा छा गया. ये कहानी किसी फिल्म की स्क्रिप्ट जैसी लगती है, लेकिन हकीकत है.
दरअसल, जयपुर से एक महिला ने अपने निसंतान दामाद के लिए बच्चे को चुरा लिया. पुलिस को चकमा देने के लिए वो शहर दर शहर, स्टेशन दर स्टेशन ट्रेनों में भागती रही. मगर पुलिस की पकड़ से कब तक बच पाती?
क्या है पूरा मामला?
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मध्य प्रदेश के गुना की रहने वाली एक महिला जयपुर रेलवे स्टेशन के पास फुटपाथ पर अपने बेटे के साथ रह रही थी. पति से तंग आकर वो जयपुर आई थी और जीआरपी थाने के पास हसनपुर पुलिया के नीचे रहकर काम तलाश रही थी. रात के समय वहीं फुटपाथ पर सो रही थी. पास ही एक और महिला 46 वर्षीय रेखा देवी गुजराती भी सो रही थी, जो दिखने में बिल्कुल आम महिला जैसी लग रही थी, लेकिन उसी के मन में एक खतरनाक प्लान चल रहा था. मौका मिलते ही उसने मां के पास सो रहे मासूम को चुपचाप उठाया और वहां से फरार हो गई.
इस घटना की सूचना मिलने के बाद जयपुर पुलिस हरकत में आई. काफी मशक्कत करने और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने एमपी के नावां पहुंचने के बाद पूरे स्टेशन और आसपास की कच्ची बस्ती में सर्च ऑपरेशन चलाया. कुछ ही घंटों की मशक्कत के बाद रेखा देवी को उसी बस्ती से पकड़ लिया गया, जहां वो मासूम को लेकर छिपी बैठी थी. बच्चा सुरक्षित था और पुलिस ने उसे तुरंत मां को सुपुर्द कर दिया.
मां ने अपने बच्चे को सीने से लगाया तो उसकी रुलाई फूट पड़ी- वो रुलाई जिसमें डर, दर्द और राहत - तीनों एक साथ शामिल थे. फुटपाथ पर जिंदगी गुजारने वाली महिला रोते हुए पुलिस से बोली - 'साहब आपका भगवान भला करेगा.'
चौंकाने वाली वजह आई सामने
फिलहाल, जयपुर पुलिस की पूछताछ में जो सामने आया है कि आरोपी रेखा देवी की बेटी की शादी हो चुकी है लेकिन संतान नहीं हो रही. बेटी को बच्चा देने की नीयत से उसने इस घिनौनी वारदात को अंजाम दिया. इस मकसद से उसने एक असहाय महिला और उसके बच्चे को निशाना बनाया, लेकिन उसे अंदाजा नहीं था कि जयपुर पुलिस इतनी तेजी से उसके पीछे हर स्टेशन तक पहुंच जाएगी.