Begin typing your search...

पिता निकला वहशी! बेडरूम में ले गया बाप, 2 साल की बच्ची को बनाया शिकार, खून के धब्बों ने खोली सच्चाई

सोचिए क्या हो जब पिता ही हैवान बन जाए? आजकल लड़कियां अपने घर में भी सेफ नहीं है. इस बात को फिर से एक बार सच कर दिया गया है. जयपुर में रहने वाले एक शख्स ने अपनी ही मासूम 2 साल की बच्ची का रेप किया.

पिता निकला वहशी! बेडरूम में ले गया बाप, 2 साल की बच्ची को बनाया शिकार, खून के धब्बों ने खोली सच्चाई
X
( Image Source:  AI Perplexity )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 30 July 2025 5:59 PM IST

जयपुर के एक आम से घर में मां, पिता और उनकी 2 साल की प्यारी सी बेटी रहती थी, लेकिन किसे पता था कि इस घर की दीवारों के पीछे एक ऐसा भयानक सच छिपा होगा जो इंसानियत को भी शर्मसार कर देगा. तीन दिन पहले की बात है. जब बच्ची की मां थोड़ी देर के लिए पड़ोस में गई थी.

बच्ची अपने पिता के साथ कमरे में थी कुछ ही देर बाद पिता कमरे से बाहर निकला, तो मां ने देखा कि उसके पायजामे पर खून के धब्बे थे. मां को घबराहट हुई. वो दौड़कर कमरे के अंदर गई और जो देखा, उसके पैरों तले ज़मीन खिसक गई. बच्ची जख्मी हालत में थी. यानी एक पिता ने अपनी ही बेटी का रेप किया.

मां बच्ची को लेकर गई अस्पताल

मां ने एक सेकेंड भी देर नहीं की. वह बेटी को लेकर सीधे अस्पताल पहुंची. डॉक्टरों की मेडिकल जांच रिपोर्ट आई, जिसमें पता चला कि पिता ने अपनी ही 2 साल की बेटी के साथ रेप किया था. डॉक्टरों के मुताबिक उसकी हालत स्थिर है, लेकिन वो गहरे मानसिक और शारीरिक सदमे में है. अब साइकोलॉजिकल एक्सपर्ट की मदद से उसका बयान दर्ज किया जा रहा है. साथ ही मां और परिवार को काउंसलिंग भी दी जा रही है.

कानून ने लिया एक्शन, पिता गिरफ्तार

मां ने तुरंत सदर थाने में शिकायत दर्ज करवाई. इस मामले में डीसीपी ने बताया कि जैसे ही शिकायत मिली, आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया और कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया. पुलिस ने आरोपी पर IPC की धारा 376 (बलात्कार) POCSO एक्ट की कई धाराएं (जो बच्चे के साथ यौन अपराधों पर लागू होती हैं) लगाई हैं. अब पुलिस उसकी पिछली हिस्ट्री भी खंगाल रही है. कहीं पहले से कोई आपराधिक रेकॉर्ड तो नहीं?

सामाजिक संस्थाएं भी आईं आगे

'आसरा फाउंडेशन' जैसे सामाजिक संगठनों ने भी सामने आकर परिवार को कानूनी और मानसिक मदद देने की पेशकश की है. संगठन इस बात पर जोर दे रहे हैं कि ऐसे माfather rapes daughter, father daughter, two year child raped, child rape case, shocking news, latest news, weird news, trending news, crime news, rape crimeमलों में तेज़ और सख़्त कार्रवाई जरूरी है. राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) की 2023 की रिपोर्ट भी चौंकाने वाली है. राजस्थान में बच्चों के साथ यौन अपराधों में तेजी आई है और जयपुर अब ऐसे मामलों का हॉटस्पॉट बनता जा रहा है.

कब तक चलेगा ये सिलसिला?

क्या कोई बाप अपनी ही बेटी के साथ ऐसा घिनौना काम कर सकता है? बच्चे अगर घर में भी सुरक्षित नहीं, तो कहां जाएंगे? कितनी और बच्चियों की चीखें बंद दरवाज़ों में दबी रह जाएंगी? क्या अब नहीं, तो कब जागेगा समाज?

RAJASTHAN NEWScrime
अगला लेख