फुलेरा हुआ पानी-पानी, विधायक जी का अनोखा दौरा; लोगों ने कंधे में पर बैठाकर दिखाए हालात - VIDEO वायरल
देशभर में बारिश के कारण जगह-जगह पानी भर गया है. खासौतर पर गांव के इलाकों का बुरा हाल हो चुका है. ऐसे में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें विधायक जी को मानसून के महीने गांव के हालात दिखाए गए, लेकिन एक अनोखे तरीके से. उन्हें लोगों ने अपने कंधे पर बैठाकर दौरा करवाया.

इन दिनों पूरे देश में लगातार हो रही बारिश ने हालात बदल दिए हैं. कहीं सड़कों पर पानी भर गया है, तो कहीं घरों और दुकानों में भी पानी घुस आया है. कई इलाकों में ज़िंदगी थम सी गई है. बारिश जहां खेतों के लिए वरदान मानी जाती है, वहीं ज़्यादा बारिश मुसीबत भी बन जाती है. कई शहरों और गांवों में तो हालात बाढ़ जैसे बन गए हैं.
जयपुर ग्रामीण के सांभरलेक क्षेत्र में बीते दिनों हुई भारी बारिश ने गांवों का हाल बेहाल कर दिया है. आसपास के इलाकों में इतना जलभराव हो गया कि कई गांव बाढ़ जैसे हालात झेल रहे हैं. खेतों से लेकर घरों तक, हर तरफ पानी और कीचड़ फैला हुआ है. लोगों का घर से बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया है.
कंधों पर विधायक का दौरा बना चर्चा का विषय
गांव वालों की लगातार गुहार के बाद, फुलेरा विधायक विद्याधर सिंह चौधरी खुद मौके पर पहुंचे, लेकिन हालात इतने खराब थे कि घुटनों तक कीचड़ और पानी में चलना भी नामुमकिन था. ऐसे में लोगों ने एक अनोखा रास्ता निकाला. उन्होंने विधायक को अपने कंधों पर बिठाकर पानी भरे वाले इलाकों का दौरा करवाया.
विधायक जी का यह अनोखा दौरा कैमरे में कैद हो गया और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. कुछ लोगों ने इसे जनता से जुड़ाव और सेवा भावना की मिसाल बताया, तो कई लोगों ने इसे सरकारी लापरवाही और गांव की पीड़ा का आईना कहा.
छह गांवों का दौरा, राहत का भरोसा
विधायक विद्याधर चौधरी ने इलाके के करीब आधा दर्जन गांवों का दौरा किया और ग्रामीणों की परेशानियां सुनीं. उन्होंने भरोसा दिलाया कि वह खुद मुख्यमंत्री से मिलकर बाढ़ राहत और स्थाई समाधान के बारे में बात करेंगे. साथ ही, कहा कि लोगों को सरकार से हरसंभव मदद दिलाई जाएगी.
जनजीवन अस्त-व्यस्त
बारिश ने सांभरलेक के कई गांवों को जलमग्न कर दिया है. खेतों में खड़ी फसलें डूब गईं, घरों में पानी भर गया और लोगों का रोजमर्रा का जीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है, लेकिन एक उम्मीद बाकी है कि जनता की आवाज सरकार तक पहुंचेगी और हालात को सुधारने के लिए ज़रूरी कदम उठाए जाएंगे.