कब्रिस्तान में मुर्दों के कफन गायब! जयपुर में सिर्फ रहस्यमयी घटना से डरे लोग, कितने ने कहा- ये भूत-प्रेत का...
Jaipur News: जयपुर के शास्त्री नगर में नहारी का नाका स्थित कब्रिस्तान का ये मामला है. कब्र में दफन महिला मुर्दों के कफन चोरी हो रहे हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि जादू-टोना और तंत्र-मंत्र जैसी विद्या के चक्कर में महिलाओं की कब्र के साथ ये हरकत की जा रही है.

Jaipur News: राजस्थान के जयपुर में चोरी का ऐसा मामला सामने आया है, जिसे सुनकर ग्रामीण समेत पुलिस वालों ने भी अपना माथा पकड़ लिया है. यहां सोने-चांदी, गाड़ी और कैश नहीं बल्कि लाशों की चोरी की अजीबोगरीब घटना सामने आई है. दरअसल यहां पर पिछले कुछ दिनों से एक कब्रिस्तान से कब्रों से कफन गायब हो रहे हैं.
जानकारी के अनुसार, महिला की कब्रों से कफन चुराने के मामले बढ़ते जा रहे हैं. इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई है. उनका कहना है कि ये किसी आत्मा का काम है. हालांकि पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
क्या है मामला?
जयपुर के शास्त्री नगर में नहारी का नाका स्थित कब्रिस्तान का ये मामला है. कब्र में दफन महिला मुर्दों के कफन चोरी हो रहे हैं. बीते कुछ दिनों में कई बार ऐसा हो गया. चौंकाने की बात यह है कि चोर पुरुषों की नहीं बल्कि सिर्फ महिलाओं की कब्र से कफन लेकर जा रहे हैं.
कुछ लोग इसे भूत-प्रेत से जोड़ रहे हैं तो वहीं कुछ मुस्लिम लोगों का कहना है कि ये जानबूझकर किया जा रहा है. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है.
तंत्र-मंत्र का चक्कर?
इस मामले को लेकर स्थानीय लोगों का कहना है कि जादू-टोना और तंत्र-मंत्र जैसी विद्या के चक्कर में महिलाओं की कब्र के साथ ये हरकत की जा रही है. एडिशनल डीसीपी बजरंग सिंह शेखावत का कहना है कि घटना के जानकारी मिलते ही हमने जांच शुरू की और धारा 301 के तहत मामला दर्ज किया है. लोगों का कहना है कि 5 से 6 लोग मिलकर कफन चोरी कर रहे हैं. सीसीवीटी कैमरे में कुछ संदिग्ध लोगों की पहचान भी की गई है.
सुपारी देकर हमला
जयपुर में अपराध के मामले बढ़ते जा रहे हैं. अब शहर के तीन अलग-अलग स्थानों पर सुपारी देकर हमला करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. दूसरे मामले में युवक से लूटपात की गई और तीसरी घटना में एक महिला ने प्यार में मिलने के बाद जहस खाकर जान दे दी. पुलिस अब इन तीनों मामलों की जांच कर रही है. कुछ को गिरफ्तार किया है और बाकी की तलाश जारी है.