प्यार बना जान का दुश्मन! बांसवाड़ा में आदिवासी महिला टीचर पर तलवार से हमला, Ex-Boyfriend ने की हत्या
Banswara Crime News: बांसवाड़ा जिले में युवक ने एक आदिवासी महिला स्कूल टीचर हत्या कर दी. उसने तलवार से महिला के पेट में हमला किया, जिससे महिला घायल हो गई. अस्तपताल लेकर गए तो डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. अब पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी की पहचान करने की कोशिश कर रही है.

Banswara Crime News: राजस्थान के बांसवाड़ा जिले में एक आदिवासी महिला स्कूल टीचर की सरेआम हत्या कर दी गई. मंगलवार 1 जुलाई की सुबह कलिंजरा क्षेत्र में इस दिल दहला देने वाले अपराध को अंजाम दिया गया. महिला को मारने के बाद आरोपी वहां से फरार हो गया. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की.
पुलिस ने मृतिका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है. घटनास्थल पर मौजूद रहे लोगों से पूछताछ की जा रही है. एक स्थानीय व्यक्ति ने बताया कि महिला पर तलवार से हमला किया गया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. उसकी पहचान अरथुना निवासी लीला के रूप में हुई है.
क्या है मामला?
आरोपी ने महिला को मारा और फरार हो गया. पुलिस को वारदात की जगह से कार भी मिली है. जांच में पता चला कि इस हमले के पीछे प्यार का चक्कर बताया जा रहा है. हालांकि पुलिस अलग एंगल से जांच कर रही है. मृतिका जिले के कसारवाड़ी इलाके स्थित एक सरकारी स्कूल में पढ़ाती है.
वह रोज की तरह स्कूल बच्चों को पढ़ाने जा रही थी, लेकिन युवक ने पीछे से आकर तलवार से वार किया और वह तुरंत मर गई. अब पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी की पहचान करने की कोशिश कर रही है. ऐसा ही मामला पहले भी सामने आ चुका है.
पुलिस का बयान
इस मामले को लेकर पुलिस ऑफिसर हर्ष वर्धन ने बताया कि सुबह करीब 11 बजे लीला बस स्टैंड पर बैठी थी. इसी दौरान उसके एक्स बॉयफ्रेंड महिपाल भगोरा वहां आया और तलवार से लीला के पेट पर हमला किया. इसके बाद भाग निकला.
ज्वेलरी शोरूम में लाखों की चोरी
हाल ही में राजस्थान के पाली स्थित एक ज्वेलरी शोरूम को बदमाशों ने लूट लिया. दुकान से लाखों रुपये के चांदी के जेवर लूटे गए हैं. इसके बाद हाईवे पर गाड़ी छोड़ 5 किलोमीटर पैदल चले और चोरी की घटना को अंजाम दिया. यह मामला 24 जून का बताया जा रहा है. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार्रवाई भी शुरू कर दी है. कुछ समय बाद ही पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है और उससे पूछताछ की जा रही है.