'लाइक्स' के लिए 'लाइफ' खतरे में! वायरल होने के चक्कर में बच्ची को डैम की रेलिंग से लटकाया, वीडियो देख माता-पिता पर भड़के लोग
राजस्थान के भरतपुर में एक दंपति ने सोशल मीडिया पर वायरल होने के चक्कर में अपनी बेटी की जान जोखिम में डाल दी. उन्होंने बच्ची को बरेठा डैम की सुरक्षा रेलिंग के पार एक संकरी जगह पर बैठा दिया और उसका वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया. वीडियो में बच्ची डरी हुई दिखी, जबकि माता-पिता उसे प्रोत्साहित कर रहे थे. यह वीडियो सामने आने के बाद लोगों ने उनकी गैर-जिम्मेदाराना हरकत की कड़ी निंदा की है.

Bharatpur Baretha dam viral video: राजस्थान के भरतपुर जिले से एक हैरान कर देने वाला और बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक दंपत्ति ने सोशल मीडिया पर फेम पाने के चक्कर में अपनी सात साल की मासूम बेटी की जान जोखिम में डाल दी. घटना का वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया यूज़र्स का गुस्सा फूट पड़ा है.
यह मामला भरतपुर के बरेठा डैम का है, जहां बच्ची को डैम की सेफ्टी रेलिंग के पार एक संकरी गेज बॉक्स पर बैठा दिया गया. वीडियो में देखा जा सकता है कि बच्ची लोहे की एंगल पट्टी के सहारे खतरनाक तरीके से बैठी है और उसके पिता उसे छोड़ देते हैं, जबकि मां वहां मौजूद होकर पूरे समय उसे प्रोत्साहित करती दिख रही हैं.
काफी डरी हुई नजर आ रही बच्ची
बच्ची काफी डरी हुई नजर आ रही थी, लेकिन मां-बाप के कहने पर वह उनके निर्देशों का पालन करती रही. इस खतरनाक स्टंट का वीडियो ‘उमाशंकर’ नामक एक इंस्टाग्राम अकाउंट से रविवार को पोस्ट किया गया, जिसके बाद यह तेजी से वायरल हो गया.
नेटिज़न्स ने इस घटना को ‘पेरेंटल निग्लिजेंस’ (पालक लापरवाही) का बेहद खतरनाक उदाहरण बताया है. लोगों ने मां-बाप की गैरजिम्मेदाराना हरकत की कड़ी आलोचना की है.
दंपति की नहीं हो सकी पहचान
बरेठा थाना प्रभारी भारत लाल ने बताया कि वीडियो पुलिस के संज्ञान में आ गया है, लेकिन फिलहाल दंपत्ति की पहचान नहीं हो सकी है. मामले की जांच जारी है.