अब चमकेंगे राजस्थान के गांव! भजनलाल सरकार ने स्वच्छता को लेकर उठाया ये कदम
Bhajanlal Government: राजस्थान के गांव में स्वच्छ्ता बनाए रखने के लिए भजनलाल सरकार नया अभियान चला रही है. इसके लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं. पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि अगले चार दिन आपको गांव में रहना है. अधिकारी शाम 6 बजे से सुबह 6 बजे तक गांवों में रह कर साफ-सफाई से लेकर सभी व्यवस्था का जायजा लेंगे.

Rajasthan Government: राजस्थान सरकार प्रदेश के हर जिले और गांव में स्वच्छता बनाए रखने के लिए लगातार नए-नए फैसले ले रही है. गांव-सड़कों को साफ करने लिए अभियान चलाए जा रहे हैं. इसी दिशा में भजनलाल सरकार ने अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं. उन्हें चार दिन गांव में रुकने का आदेश दिया गया है.
जानकारी के अनुसार, राजस्थान के पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने अपने विभाग के अधिकारियों को एक अजीबो गरीब आदेश दिया है. उन्होंने कहा कि अगले चार दिन आपको गांव में रहना है. उन्हें गांवों में रहकर साफ सफाई का बेहतर तरीके से ध्यान रखना होगा. इस का उद्देश्य गांव-गांव स्वच्छता को बनाए रखना है.
ये भी पढ़ें :राजस्थान सरकार ने 9 गांव को किया अभावग्रस्त घोषित, किसानों को मिलेगा खराब फसल का मुआवजा
सरकार ने सफाई को लेकर बनाया प्लान
मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि गांवों को वास्तविक रूप से स्वच्छ बनाना है. उन्होंने हर पंचायत की साफ-सफाई हर दिन करवाने और अधिकारियों को महीने के चार दिन गांवों में रात्रि विश्राम के निर्देश दिए. मंत्री ने अधिकारी शाम 6 बजे से सुबह 6 बजे तक गांवों में रह कर साफ-सफाई से लेकर सभी व्यवस्था का जायजा लेंगे. सभी अधिकारी समय-समय पर ग्राम पंचायतों में गतिविधियों को निरीक्षण करेंगे और कमियों को अच्छा करेंगे. गांव की सफाई के लिए पहली प्राथमिकता सफाई करने वाले व्यक्ति होने चाहिए.
क्या है उद्देश्य?
इस आदेश का पीछे का मकसद राजस्थान के गांव को कचरा मुक्त बनाना है. जिससे ग्रामीणों को किसी तरह की स्वास्थ्य संबंधी बीमारी न हो. साफ-सफाई रखने से गांव की अलग ही पहचान बनेगी. अधिकारियों को जिला स्तर पर स्वच्छ भारत मिशन के तहत गठित समितियों की बैठक नियमित रूप से करने और प्लास्टिक स्टॉकिस्ट की सूची चार दिन में उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. इसके अलावा प्लास्टिक इस्तेमाल कम करने और प्लास्टिक डिस्पोजल आइटमों से होने वाले हानिकारक प्रभावों का भी जिक्र किया.
सीएम ने दी सीख
सीएम भजनलाल शर्मा ने बीजेपी विधायकों की क्लास लगाई. उन्होंने बजट सत्र के दौरान विधायक और मंत्रियों को उपस्थित रहने का आदेश दिया है. विपक्ष इस दौरान हंगामा कर सकता है. इस संबंध में एक बैठक भी की गई. इसके बाद ग्रुप बनाकर विधायकों के जिले से अन्य ग्रुप बनाकर वरिष्ठ विधायकों को जिम्मेदारी सौंपी है.