Begin typing your search...

राजस्थान में जानवरों के नाम पर फ्री राशन ले रहे लोग! भजनलाल सरकार ने बनाया एक्शन प्लान

Rajasthan Government: राजस्थान की भजनलाल सरकार प्रदेश की जनता के लिए राजस्थान में खाद्य सुरक्षा योजना चला रही है. जिसमें उन्हें फ्री राशन दिया जाता है, लेकिन कुछ लोग इसका गलत तरीके से इस्तेमाल कर रहे हैं. योजना के तहत कई जगह पर लाभार्थी अपने परिवार के सदस्यों के साथ-साथ अपने जानवरों के नाम से भी राशन ले रहे हैं.

राजस्थान में जानवरों के नाम पर फ्री राशन ले रहे लोग! भजनलाल सरकार ने बनाया एक्शन प्लान
X
( Image Source:  canva )

Rajasthan Government: राजस्थान में गरीबों को मुफ्त राशन की सुविधा दी जा रही है. प्रदेश में कई ऐसे लोग हैं जो अवैध तरीके से इसका उठा रहे हैं. अब भजनलाल सरकार ने ऐसे लोगों के खिलाफ बड़ा कदम उठाया है. खाद्य आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा ने बड़ा खुलासा किया है, जिससे सब हैरान हो गए हैं.

जानकारी के अनुसार, मंत्री ने बताया कि राजस्थान में खाद्य सुरक्षा योजना के तहत कई जगह पर लाभार्थी अपने परिवार के सदस्यों के साथ-साथ अपने जानवरों के नाम से भी राशन ले रहे हैं. उन्होंने बताया कि 26 जनवरी से खाद्य सुरक्षा पोर्टल को फिर से खोल दिया गया है. अब योजना से जुड़ने की प्रक्रिया आसान और पारदर्शी होगी.

सरकार ने बनाया एक्शन प्लान

मंत्री ने कहा कि आर्थिक रूप से सक्षम लाभार्थियों से अपील की कि गिव अप अभियान के तहत खाद्य सुरक्षा छोड़ दें. 31 जनवरी तक इसकी आखिरी तारीख है. इसके बाद भी अवैध रूप से राशन लेने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. राज्य सरकार की ओर से एक साल में 13 लाख लोगों को खाद्य सुरक्षा से जोड़ा गया है. इनमें 1.60 लाख से ज्यादा विशेष योग्यजन भी शामिल हैं. बता दें कि 26 जनवरी को सीएम भजनलाल शर्मा ने खाद्य सुरक्षा पोर्टल को फिर से ओपन कर दिया है.

रैंडम चेकिंग की व्यवस्था

मंत्री गोदारा ने कहा कि बीते सालों में खाद्य सुरक्षा से जुड़ने के लिए 9 लाख ऐप्लिकेशन पेंडिंग हैं, इस प्रोसेस को जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा. वहीं मंजूर किए गए आवेदनों की रैंडम चेकिंग की जाएगी. खाद्य सुरक्षा से वंचित परिवारों को एनएफएसए से लिंक करने पर काम किया जा रहा है.

क्या है खाद्य सुरक्षा योजना?

भारत सरकार ने साल 2013 में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम की शुरुआत की थी. इस योजना के तहत आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को फ्री में राशन प्रदान किया जाता है. राजस्थान में खाद्य सुरक्षा योजना को शुरू किया गया. जहां लाभार्थियों को हर महीने 5 किलो राशन दिया जाता है. यह राशन कार्ड के माध्यम से वितरित किया जाता है. स्कीम का लाभ उठाने के लिए आप खाद्य सुरक्षा पोर्टल पर अप्लाई कर सकते हैं. इसमें आप जरूरी डिटेल भर कर अप्लाई कर सकते हैं.

India News
अगला लेख