प्रेमी संग रहने की चाहत! पति की हत्या होते देख रही थी महिला, 9 साल का बेटा बना गवाह; पड़ोसी के साथ हुई गिरफ्तार
Alwar News: अलवर जिले में एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या करवा दी. मृतक के 9 साल के बेटे ने अपनी मां और पड़ोस के चाचा को लेकर खुलासा किया. उसने कहा कि इन दोनों ने पिता की हत्या को अंजाम दिया है. पुलिस ने बच्चे की गवाही पर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

Alwar News: राजस्थान के अलवर जिले में रिश्तों को शर्मसार करने का एक मामला सामने आया है. खेरली क्षेत्र में महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या करवा दी गई. घटना 7 जून की रात की है. मृतक के 9 साल के बेटे का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस की जांच में एक ऐसा खुलासा हुआ, जिससे पूरे घर में भूचाल आ गया.
जानकारी के अनुसार, खेरली निवासी वीरू उर्फ मान सिंह जाटव की हत्या के मामले में उसका बेटा गवाह बना है. उसने पुलिस को बताया कि चाचा (पड़ोस का अंकल) ने पापा को मार डाला. पत्नी अनीता को पहले लगा कि अचानक तबियत बिगड़ने की वजह से उनके पति का निधन हो गया, लेकिन 48 घंटे बाद उनके बेटे ने पुलिस को सच बताया.
कब हुई हत्या?
7 जून को मान सिंह जाटव की लाश उनके घर में पाई गई. उनके 9 साल के बेटे ने कहा, उस रात उसकी मां ने जानबूझकर घर का मुख्य दरवाजा खोला. आधी रात चार लोग और एक व्यक्ति जिसे उसने काशी अंकल बताया, घर में घुसे. बता दें कि काशी अंकल की पहचान काशीराम प्रजापत के रूप में हुई, जो अनीता का कथित प्रेमी था. उन्होंने वीरू को सोते हुए पाया और उसे गला घोंटकर तथा मारकर हत्या कर दी. लड़का बिस्तर पर लेटा रहा और सब कुछ देखता रहा.
पत्नी ने रची थी साजिश
पुलिस के अनुसार, अनीता और काशीराम के बीच अवैध संबंध थे. अनीता ने काशीराम को बताया था कि घर का मुख्य दरवाजा खुला रहेगा. काशीराम ने चार हत्यारों को 2 लाख रुपये में सुपारी दी थी. 7 जून की रात को काशीराम और चार हत्यारे बाइक से घर पहुंचे और वीरू की हत्या कर दी.
शुरुआत में अनीता ने रिश्तेदारों को बताया कि वीरू की तबियत अचानक खराब हो गई थी, लेकिन शरीर पर चोट के निशान, टूटी हुई दांत और गला घोंटने के निशान से शक हुआ. वहीं पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में जाटव की हत्या की पुष्टि की.
CCTV कैमरे की जांच
मृतक के भाई गब्बर जाटव की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू की. इसके बाद पुलिस ने 100 से अधिक सीसीटीवी फुटेज की जांच की और कॉल डेटा रिकॉर्ड किया. सच जानकर पूरा परिवार सदम में हैं. किसी ने नहीं सोचा था कि महिला अपनी ही पति की हत्या करवा देगी. पुलिस ने अनीता, काशीराम और एक हत्यारे बृजेश जाटव को गिरफ्तार किया गया है. बाकी तीन आरोपियों की तलाश जारी है.