रूठी पत्नी को मनाने की सनक! चाचा ने 5 साल के भतीजे की दी बलि, मासूम के शरीर से सिरिंज से निकालता रहा खून
Rajasthan Crime News: अलवर में एक शख्स ने नाराज हुई पत्नी को वापस लाने के लिए 5 साल के भतीजे की बलि दे दी. भतीजे को टॉफी दिलाने के बहाने खंडहर मकान में ले गया और उसकी हत्या कर दी. फिर शव को भूसे के मकान में छिपा दिया.

Rajasthan Crime News: पति-पत्नी का रिश्ता बेहद पवित्र होता है. कपल के बीच जितना प्यार होता है, कभी-कभी झगड़े भी देखने को मिलती है. लेकिन राजस्थान में एक शख्स की पत्नी लड़ाई के बाद घर छोड़कर चली गई. उसे पास लाने के लिए जो पति ने किया उसे सुनकर आपके भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे.
जानकारी के अनुसार, एक व्यक्ति ने अपनी रूठी पत्नी को वापस घर लाने के लिए अपने भाई और भाभी के बेटे यानी भतीजे की बलि चढ़ा दी. पत्नी के लिए प्यार नहीं ये सनक है. घटना का खुलासा होते ही पूरे इलाका दहशत में है. यह मामला अलवर का बताया जा रहा है.
भतीजे की हत्या
एक शख्स की पत्नी किसी बात को लेकर उससे नाराज हो गई और घर से चली गई. फिर शख्स ने पत्नी को मनाने के लिए तांत्रिक की मदद ली. इस पूरी वारदात का खुलासा बेहद डरावने तरीके से हुआ. पुलिस को खैरथल जिले के मुंडावर क्षेत्र स्थित सराय गांव में एक खंडहर मकान से तीन दिन पहले 5 साल के बच्चे का शव मिला.
मुंडावर थाना अधिकारी महावीर सिंह ने बताया कि तीन दिन पहले 5 साल के बच्चे का शव बरामद किया गया. बच्चे के सगे चाचा मनोज कुमार ने उसकी हत्या करके शव को भूसे के मकान में छिपा दिया था. पुलिस ने जांच शुरू की और सोमवार 21 जुलाई को आरोपी मनोज को गिरफ्तार किया. साथ ही कांड में मास्टरमांइड तांत्रिक सुनील भी अरेस्ट किया गया है.
कैसे हुआ खुलासा?
19 जुलाई को मासूम अचानक लापता हो गया था. परिजन ने पुलिस स्टेशन में बेटे के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने जांच शुरू की और गांव वालों से पूछताछ की. बहुत छानबीन के बाद मासूम का शव एक खंडहर घर से बरामद हुआ. फिर शक के आधार पर बच्चे के चाचा मनोज को हिरासत में लिया, तब पूछताछ में उसने अपना गुनाह कबूला.
क्या है मामला?
पुलिस ने मुख्य आरोपी मनोज से पूछताछ शुरू की, जिसमें उसे ऐसे खुलासे किए जिसे सुनकर पुलिस के भी पैरों तले जमीन खिसक गई. आरोपी ने बताया कि उसकी पत्नी उससे झगड़ा कर मायके चली गई थी और वापस नहीं आ रही थी. फिर मैंने तांत्रिक सुनील से मदद मांगी. तांत्रिक ने मनोज से कहा कि अगर पत्नी को वापस लाना है तो 12 हजार रुपये, बच्चे की बलि और खून, कलेजी लाना होगा.
मनोज ने तांत्रिक के बताए उपाय के मुताबिक, भतीजे को टॉफी दिलाने के बहाने खंडहर मकान में ले गया और उसकी हत्या कर दी. फिर शव को भूसे के मकान में छिपा दिया. उसने खून निकालने के लिए इंजेक्शन का सहारा लिया, जिसके निशान बच्चे के शव पर मिले. आरोपी चाचा ने कई दिनों तक हत्या को छिपाने की कोशिश की. उसने भतीजे के शरीर से पूरा खून निकाल लिया था.