Excuse Me बोलकर Honeytrap का गंदा खेल! अलवर से लिफ्ट मांगकर अमीरों को शिकार बनाने वाली शातिर महिला गिरफ्तार
Alwar Honeytrap: राजस्थान के अलवर जिले के शिवाजी पार्क थाना पुलिस ने लाखों की ठगी करने वाली महिला को गिरफ्तार किया है. आरोपी महिला मध्य प्रदेश की रहने वाली है. वह 2003 से हनीट्रैप जैसा घिनौना काम करके पैसा कमा रही है. अब पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

Alwar Honeytrap: देश में अक्सर हनीट्रैप के मामले सामने आते हैं. इसमें शातिर भोले-भोले लोगों को प्यार के जाल में फंसाकर उनसे ठगी की जाती है. बीते कुछ दिनों से राजस्थान के अलवर में हनीट्रैप की चर्चा हो रही है. अब जिले के शिवाजी पार्क थाना पुलिस ने लाखों की ठगी करने वाली महिला को गिरफ्तार किया है.
आरोपी महिला लोगों को लूटकर आलीशान जिंदगी जी रही थी. वह अमीरों लड़कों से लिफ्ट मांगने के बहाने अपने प्रेमजाल में फंसा लेती थी. आरोपी इतनी शातिर है कि अपनी आवाज का जादू चलाकर पैसों की ठगी करती थी और किसी को शक भी नहीं होता था. उसके खिलाफ अलवर और जयपुर में कई केस दर्ज हैं.
महिला ने बिछाया हनीट्रैक का जाल
जानकारी के अनुसार, महिला पहले अमीर घर के लड़कों से लिफ्ट मांगती थी और दोस्ती करती थी. फिर अपने प्रेमजाल में फंसाकर शिकार कर लेती थी. बाद में उनके खिलाफ रेप केस दर्ज कराने की धमकी देकर लाखों रुपये ले लेती थी. अलवर में ही 15 लोगों को हनीट्रैप में फंसा चुकी है. आरोपी महिला मध्य प्रदेश की रहने वाली है. वह 2003 से हनीट्रैप जैसा घिनौना काम करके पैसा कमा रही है.
कैसे हुआ खुलासा?
पुलिस ऑफिसर विनोद कुमार सामरिया ने बताया कि हनीट्रैप मामले में एक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई. पीड़ित ने कहा कि वह 23 जून 2025 को रात 10 बजे शालीमार स्थित अपनी दुकान का काम खत्न करके घर जा रहा था, तभी मंगलम सिटी के सामने 200 फीट रोड पर उसकी कार के सामने एक महिला आई. उसने कहा मैं डॉक्टर हूं और लिफ्ट मांगी. उसने महिला को अंसल टाउन अलवर में ड्रॉप कर दिया और गाड़ी में ही नंबर एक्सचेंज हो गया.
महिला ने रेप का झूठा केस दर्ज कराने की धमकी दी. पीड़ित ने 45 हजार रुपये की मांग की. उसने डर से 25 हजार रुपये दे दिए और फिर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने प्लान बनाया और पीड़ित को दोबारा महिला को पैसे देने के बहाने बीएसआर कॉलेज के पास आने को कहा. वहां पर पुलिस पहले से सिविल ड्रेस में मौजूद थी. जैसे ही हनीट्रैप की शातिर हसीना आई, पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. आरोपी ने अपना गुनाह भी कबूल कर लिया. जांच में कई बड़े खुलासे हो रहे हैं.