चिल्लर से सजाई कार! मालिक ने गाड़ी में चिपकाए 1 और 2 रुपये के सिक्के, देखें VIRAL VIDEO
Rajasthan Viral Video: राजस्थान का पैसों वाली कार का वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें कार के मालिक ने पूरी गाड़ी को एक और दो रुपये के सिक्के चिपकाएं हुए हैं. इसके बाद कार सिल्वर कलर की नजर आ रहा है. लोग कार के मालिक इस मेहनत को देखकर हैरान हो रहे हैं. यह वीडियो इंटरनेट पर चर्चा का विषय बन गया है.

Rajasthan Viral Video: हर किसी का सपना होता है कि अच्छी नौकरी करके पैसा कमाकर गाड़ी और खुद का घर खरीदें. एक दिन उनकी मेहनत रंग भी लाती है और लोग अपनी पसंद की कार खरीदते हैं, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि कार ही पैसों से बनी हो. दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक कार पूरी तरह से सिक्कों से सजी हुई है.
जानकारी के अनुसार, सिक्कों से सजी कार का वीडियो राजस्थान का बताया जा रहा है. इंस्टाग्राम पर इसे शेयर किया गया है. पोस्ट के कैप्शन में 'पैसे वाली कार' लिखा हुआ है. गाड़ी को एक और दो रुपये के सिक्कों से सजाया गया है. अब यूजर्स वीडियो पर अलग-अलग तरह का रिएक्शन दे रहे हैं.
कैसी दिखती है पैसों वाली कार?
वीडियो में पैसों की कार को देखा जा सकता है. कार के हर हिस्से में एक और दो रुपये के सिक्के चिपकाए गए हैं. लोग कार के मालिक इस मेहनत को देखकर हैरान हो रहे हैं. कार के बारे में कोई और जानकारी नहीं है. कार के सुनसान जगह पर खड़ी है, जिसकी वीडियो रिकॉर्ड की जा रही है. बता दें कि सिक्के लगाने के बाद कार सिल्वर कलर की दिख रही है. यह वीडियो इंटरनेट पर चर्चा का विषय बन गया है.
चिल्लर वाली कार- यूजर्स
सोशल मीडिया पर पैसों वाली कार सुर्खियों में बनी हुई है. कार को देख एक यूजर ने कहा, इसे चिल्लर वाली कार कहा. दूसरे ने लिखा, बुलेट प्रूफ कार है. अन्य ने लिखा कि बिल्ड क्वालिटी बढ़ाएं. वीडियो को अब तक 5 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.
पुलिस ने की अवैध वसूली
डीग पुलिस का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें चौकी इंचार्ज और अन्य पुलिसकर्मी पर अवैध वसूली के आरोप लगाए गए हैं. सब मिलकर वसूल किए गए पैसों का हिसाब करते नजर आ रहे हैं. वीडियो वायरल होने के बाद चौकी प्रभारी प्रेमचंद शर्मा को लाइन हाजिर कर मामले की जांच करने का आदेश दिया गया है. वीडियो कब का है इसकी कोई जानकारी नहीं मिली है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, वीडियो में कुछ पुलिसकर्मी पैसे गिनते और हिसाब करते नजर आए. एक ने कहा, यह 6500 हैं. 13 गाडियां हैं, उसके यह पैसे हैं, एक बजरी की गाड़ी 500 रुपये की निकली है, इसमें दूध के 180 रुपये दे दिए हैं. दूसरे पुलिस वाले ने कहा, 26 बजरी से भरे वाहन आ रहे हैं. बाकी गाड़ियां किसी न किसी की ड्यूटी में तो आएंगी.