राजस्थान वालों जमकर करो इलेक्ट्रिक व्हीकल की खरीदारी, भजनलाल सरकार दे रही सब्सिडी
Bhajanlal Government: राजस्थान सरकार ने इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदने पर सब्सिडी देने का एलान किया है. इसके लिए इलेक्ट्रिक व्हीकल पॉलिसी-2022 के तहत 200 करोड़ रुपये का ई-व्हीकल प्रमोशन फंड स्थापित को कहा है. FAME-2 के तहत रजिस्टर व्हीकल निर्माताओं को सबसे पहले राज्य के परिवहन विभाग की पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा.

Rajasthan Government: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रदेश की जनता के लिए बड़ा एलान किया है. राज्य सरकार ने इलेक्ट्रिक व्हीकल को बिक्री को बढ़ावा देने के लिए सब्डिसी देने का फैसला किया है. इलेक्ट्रिक व्हीकल पॉलिसी-2022 के तहत 200 करोड़ रुपये का ई-व्हीकल प्रमोशन फंड स्थापित को कहा है.
जानकारी के अनुसार, भजनलाल सरकार ने यह फैसला FAME-2 की गाइडलाइंस के तहत है, जिसका उद्देश्य आधुनिक बैटरी तकनीक से लैस इलेक्ट्रिक व्हीकल को अपनाने को बढ़ावा देना है. इस स्कीम के तहत, राज्य जीएसटी की वापसी और वन-टाइम-ग्रांट दिया जाता है.
क्या होगा लाभ?
राज्य सरकार की नई पहल के तहत यह सब्सिडी 1 सितंबर 2022 के बाद खरीदे गए और राजस्थान में रजिस्टर वाहनों पर लागू होगी. इसका लाभ सिर्फ उसे ही मिलेगा जो स्थानीय निवासी है. इस संबंध में ज्वाइंट ट्रांसपोर्ट आयुक्त जगदीश प्रसाद बैरवा ने बताया कि FAME-2 के तहत रजिस्टर व्हीकल निर्माताओं को सबसे पहले राज्य के परिवहन विभाग की पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा. फिर अपने ईवी मॉडल्स की बैटरी प्रकार और क्षमता सहित सभी जानकारी FAME-2 गाइडलाइंस के अनुसार पोर्टल पर देनी होगी.
ऐसे मिलेगी सब्सिडी
राजस्थान के ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट ने बताया कि केवाईसी के बाद, वाहन खरीदार पोर्टल (Vahan Portal) पर अप्लाई करें. सब्सिडी के लिए गाड़ी के मालिकों को अपने वाहन रजिस्ट्रेशन नंबर और चेसिस नंबर के लास्ट के 5 अंक को पोर्टल पर डालना होगा. इसके बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेजे गए ओटीपी को डालें, बैंक डिटेल सहित जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और सबमिट कर दें.
अकाउंट में आएंगे पैसे
वाहन पोर्टल पर गाड़ी और मालिक की सभी डिटले भरने के बाद सब्सिडी के पैसे डायरेक्ट लाभार्थी के अकाउंट में आ जाएंगे. वाहन निर्माता, डीलर्स और खरीदारों को जल्द से जल्द आवेदन करने की सलाह दी गई है जिससे वे इस स्कीम के तहत लाभ प्राप्त कर सकें.
भर्ती परीक्षा के बढ़ाए पद
राजस्थान सरकार ने बुधवार को पशु परिचर भर्ती परीक्षा के पदों की संख्या बढ़ा दी है. इसे 499 से बढ़ाकर अब 6433 पद कर दिया गया है. पिछले कुछ समय से पदों की संख्या को बढ़ाने की मांग की जा रही थी. बोर्ड ने पिछले साल 5934 पदों के लिए भर्ती निकाली थी. इसमें 17.64 लाख कैंडिडेट ने अप्लाई किया था. इसके एग्जाम दिसंबर 2024 में हो चुके हैं.