Begin typing your search...

राजस्थान सरकार ने 'गुड सेमेरिटन स्कीम' के पैसे किए डबल, अब इतने रुपये का मिलेगा लाभ

Good Samaritan Scheme: राजस्थान सरकर ने 'गुड सेमेरिटन योजना' की राशि को बढ़ाने का फैसला लिया है. इसके तहत सड़क हादसे में घायल लोगों की मदद करने वाले व्यक्ति को पहले 5 हजार रुपये दिए जाते थे, लेकिन अब उसे 10 हजार रुपये दिए जाएंगे. डिप्टी सीएम बैरवा ने कहा कि रोड एक्सीडेंट के मामले को रोकने और लोगों की जान बचाना राज्य सरकार की प्राथमिकता है.

राजस्थान सरकार ने गुड सेमेरिटन स्कीम के पैसे किए डबल, अब इतने रुपये का मिलेगा लाभ
X
( Image Source:  canva )

Good Samaritan Scheme: राजस्थान सरकार प्रदेश की जनता के लिए बहुती सी योजनाएं चला ही हैं. जिसमें उन्हें आर्थिक मदद प्रदान की जा रही है. अब सरकार ने 'गुड सेमेरिटन योजना' की राशि का बढाने का एलान किया है. इस संबंध में मंगलवार को सचिवालय में स्टेट रोड सेफ्टी काउंसिल की बैठक हुई, जिसमें यह फैसला लिया गया.

जानकारी के अनुसार, राजस्थान के डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा ने 'गुड सेमेरिटन योजना' की राशि बढ़ाने का एलान किया. अब सड़क दुर्घटना में घायल को अस्पताल में भर्ती कराने पर 5 हजार रुपये मिलते थे. अब इस राशि को बढ़ाकर 10 हजार कर दिया गया है. साथ ही एम्बुलेंस सेवा 108 और NHAI की 1033 एम्बुलेंस सेवाओं को शुरू किया जाएगा.

सरकार ने योजना की बढ़ाई राशि

राजस्थान सरकार ने गुड सेमेरिटन योजना की राशि बढ़ाने के साथ ही और भी बदलाव किए हैं. जिससे चिकित्सा सहायता को जल्द से जल्द दुर्घटना स्थल पर पहुंचाया जा सके. इस बारे में परिवहन विभाग की शासन सचिव शुचि त्यागी ने कहा कि My Bharat Portal पर रोड सेफ्टी एजुकेशन और पब्लिक अवेयरनेस प्रोग्राम के आयोजन में प्रदेश को देश में तीसरा स्थान मिला है. वहीं राजस्थान 10 सालों में रोड सेफ्टी स्ट्रेटजी एवं एक्शन प्लान बनाने व लागू करने साथ ही रोड सेफ्टी पॉर्टल लॉन्च करने वाला पहला राज्य बन गया है.

AI का इस्तेमाल

मीटिंग के दौरान मंत्री बैरवा ने कहा कि रोड एक्सीडेंट के मामले को रोकने और लोगों की जान बचाना राज्य सरकार की प्राथमिकता है. इसके लिए जिम्मेदारी से काम करने और हादसे पर कंट्रोल करने के लिए सख्त कदम उठाने के निर्देश दिए गए हैं. सड़कों पर ब्लैक स्पॉट्स और गड्ढों की लगातार पहचान की जा रही है. साथ ही इनमें सुधार के लिए यात्रियों की सेफ्टी, अच्छे और आरमदायक यात्रा सुनिश्चित की जा सके. साथ ही बस और ट्रक ड्राइवर्स के डेली हेल्थ चेकअप और उनके उचित आराम के लिए सभी जरूरी कदम उठाएं. साथ ही सड़क सुरक्षा के लिए एआई जैसी तकनीकों का इस्तेमाल करना भी शामिल है.

क्या है गुड सेमेरिटन योजना?

राजस्थान सरकार ने सड़क हादसे में घायलों की मदद करने के लिए बहुत गुड सेमेरिटन योजना की शुरुआत की. योजना के तहत अगर कोई व्यक्ति हादसे में घायल हुए लोगों को अस्पताल में भर्ती कराता है तो उसे प्रोत्साहन के रूप में 5000 हजार रुपये दिए जाते हैं. अब सरकार ने इस राशि को बढ़ाकर 10, 000 रुपये कर दिए हैं.

India News
अगला लेख