बस में यात्री बनकर बैठा सांड! फिर ऐसी मचाई तोड़-फोड़, खिड़की से भागे ड्राइवर और कंडक्टर | VIDEO
Bull In Low-Floor Bus: जयपुर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें सांड बस में सवार नजर आ रहा है. एक बस के दरवाजे के सामने आकर सांड खड़ा हो गया. ये लो फ्लोर बस थी जिसका दरवाजा जमीन से सिर्फ कुछ ही ऊपर था इसलिए सांड को बस में चढ़ने में कोई दिक्कत भी नहीं हुई.

Bull In Low-Floor Bus Jaipur: सोशल मीडिया पर बस में सफर करते और यात्रियों के बीच झगड़े के वीडियो आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. अब इन दिनों एक वीडियो की बहुत चर्चा हो रही है, जिसमें सांड बस में सवार नजर आ रहा है. उसने बस की खिड़की तोड़ी और काफी बवाल काटा. सांड के बस में घुसने से हड़कंप मच गया और सभी यात्री इधर-उधर भागने लगे.
जानकारी के अनुसार, सोशल मीडिया पर बस में सवार सांड का वीडियो राजस्थान के जयपुर का बताया जा रहा है. यहां एक लो फ्लोर बस में सांड जब घुसा तक ड्राइवर, कंडक्टर के अलावा कुछ यात्री भी मौजूद थे. तभी अचानक सांड ने बस के अंदर तोड़-फोड़ शुरू कर दी, जिससे बाकी के लोग डर गए. लोगों ने खुद को बचाने के लिए खिड़की से कूद कर जान बचाई.
ये भी पढ़ें :राजस्थान में महिलाओं को मिल रहा Free Smartphone, CM भजनलाल की स्कीम में ऐसे करें अप्लाई
वायरल हुआ वीडियो
जयपुर का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें ड्राइवर भी बड़ी मुश्किल से जान बचाकर भागा. जानकारी के अनुसार, एक बस के दरवाजे के सामने आकर सांड खड़ा हो गया. ये लो फ्लोर बस थी जिसका दरवाजा जमीन से सिर्फ कुछ ही ऊपर था इसलिए सांड को बस में चढ़ने में कोई दिक्कत भी नहीं हुई. वीडियो में सांड को अपनी सींग से शीशे तोड़ते हुए देखा जा सकता है. इसके बाद वह ड्राइवर पर हमला करने के लिए आगे बढ़ा. फिर ड्राइवर ने किसी तरह बाहर से दरवाजा खोला और कूद कर भागने लगा.
वीडियो से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि गुस्साए सांड ने बस में अफरा-तफरी मचा दी और बस की सीटें, गेट, खिड़की आदि को नुकसान पहुंचाया. घटनास्थल पर मौजूद लोगों को चिल्लाते हुए सुना गया. हालांकि किसी ने भी सांड को बस से उतारने की हिम्मत नहीं दिखाई. रिपोर्ट में बताया गया है कि इस घटना के कारण थोड़ी देर के लिए ट्रैफिक जाम हो गया क्योंकि बस को सड़क के किनारे रोक दिया गया था.
वीडियो पर यूजर्स का रिएक्शन
यह वीडियो इंटरनेट पर छाया हुआ है. यूजर्स इसे बहुत देख रहे हैं और कमेंट कर रहे हैं. लोगों ने इस घटना को लेकर नाराजगी जाहिर की है. आवारा पशुओं के आ जाने को लोगों ने खतरनाक और लापरवाही बताया है. हालांकि कुछ लोगों कमेंट भी किया है. एक ने लिखा, सांड को टिकट लेनी पड़ती है या नहीं. वहीं कुछ ने कहा कि अपने पैरों पर चलते-चलते सांड बोर हो गया था. इसलिए बस की सवारी करने का प्लान बनाया.