Begin typing your search...

राजस्थान के 380 वरिष्ठ नागरिक गए रामेश्वर! सरकार की इस योजना में मिलती है तीर्थ यात्रा की सुविधा

Tirth Yatra Yojana: राजस्थान सरकार ने वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के तहत 380 यात्रियों को रामेश्वर के लिए रवाना किया है. रविवार को यात्री अपनी तीर्थ यात्रा के लिए रवाना हुए. सरकार ने देवस्थान विभाग के जरिए वरिष्ठ नागरिकों की देखरेख के साथ फ्री यात्रा करवा कर हमारे सांस्कृतिक मूल्यों व सामाजिक धरोहर का संरक्षण कर रही है.

राजस्थान के 380 वरिष्ठ नागरिक गए रामेश्वर! सरकार की इस योजना में मिलती है तीर्थ यात्रा की सुविधा
X
( Image Source:  @annamalai_k )

Senior Citizen Tirth Yatra Yojana: राजस्थान सरकार प्रदेश के वरिष्ठ नागरिकों के लिए बहुत सी कल्याणकारी योजनाएं चला रही हैं. जिसमें स्वास्थ्य सेवा, पेंशन योजना, बैंक अकाउंट समेत अन्य सुविधाएं शामिल हैं. इसी में एक नाम वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना भी शामिल है. इसी के तहत रविवार को 380 वरिष्ठ नागरिकों को रामेश्वर भेजा गया है.

जानकारी के अनुसार, राजस्थान के देवस्थान विभाग की इस स्कीम के तहत स्पेशल ट्रेन से डूंगरपुर रेलवे स्टेशन से डूंगरपुर व बांसवाडा जिलों के 380 तीर्थ यात्रियों को रामेश्वर के लिए रवाना किया गया. इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में शामिल समाजसेवी बंशीलाल कटारा ने कहा, प्रत्येक वरिष्ठ नागरिक की इच्छा होती है कि वे तीर्थ स्थानों की यात्रा करे. लेकिन कई बार परेशानी की वजह से यह संभव नहीं हो पाता.

फ्री में मिल रहा यात्रा का मौका

बंशीलाल कटारा ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम भजनलाल शर्मा ने सांस्कृतिक मूल्यों को सहेजते हुए वरिष्ठ नागरिकों को पूर्ण सुविधाओं के साथ रामेश्वर भेजा गया है. सरकार ने देवस्थान विभाग के जरिए वरिष्ठ नागरिकों की देखरेख के साथ फ्री यात्रा करवा कर हमारे सांस्कृतिक मूल्यों व सामाजिक धरोहर का संरक्षण कर रही है.

यात्रियों सफर में मिलेगी ये सुविधाएं

देवस्थान विभाग के सहायक उपायुक्त सुनील मत्तड ने कहा कि ये स्पेशल ट्रेन डूंगरपुर व बांसवाडा जिले के कुल 380 यात्रियों को रामेश्वर भेजा गया है. उदयपुर से भी 396 यात्री भी इसमें सवार हुए. इन्हें सफर के दौरान हेल्थ फेसिलिटी के लिए 1 डॉक्टर व 2 नर्स तैनात किए गए हैं. 7 दिन तक यात्रियों के आवास भोजन आदि सभी की सुविधाएं यात्रियों को मिलेंगी. विभाग की वेबसाइट पर जाकर आप ऑनलाइन योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं. आपको अपनी सभी जानकारी देनी होगी और मोबाइल नंबर भी सबमिट करना होगा.

ये है यात्रा का रूट

राजस्थान सरकार ने 2023-24 में लाभार्थियों की संख्या बढ़ाकर डबल कर दी. सरकार ने इसे 40 हजार कर दियात, इनमें 36, 000 यात्रियों को ट्रेन और 4 हजार को हवाई जहाज से तीर्थ यात्रा करवाना तय है. इस यात्रा के दौरान रामेश्वर, जगन्नाथपुरी, तिरुपति, द्वारकापुरी, सोमनाथ, वैष्णोदेवी, अमृतसर, प्रयागराज, मथुरा, वृंदावन, सम्मेदशिखर, उज्जैन, गंगासागर, कामाख्या देवी, हरिद्वार, ऋषिकेष, अयोध्या, वेलनककानी चर्च और काठमांडू नेपाल की हवाई जहाज से भी यात्रा करवाई गई थी.

India News
अगला लेख