क्या है अन्नपूर्णा योजना? गरीबों तक सस्ते में खाना पहुंचाती है भजनलाल सरकार
Rajasthan Annapurna Scheme: राजस्थान में आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को सस्ते में भोजन कराने के लिए अन्नपूर्णा योजना चलाई जाती है. इसके तहत 30 रुपये की थाली होती है, जिसमें 22 रुपये सरकार को देने होते हैं और 8 रुपये लाभार्थी देकर भरपेट खाना खा सकते हैं. थाली में रोटी, दाल, सब्जी, चावल, मिलेट्स और खिचड़ी आदि के साथ अचार भी मिलता है. थाली का कुल वजन 600 ग्राम होता है.

Rajasthan Annapurna Scheme: राजस्थान सरकार प्रदेश की जनता के लिए बहुत सी योजनाएं चला रही है, जिससे बड़ी संख्या में नागरिकों को लाभ मिल रहा है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए बहुत से फैसले ले रहे हैं, जिसके लिए 'अन्नपूर्णा योजना' चलाई जा रही है. इसके तहत बहुत ही कम कीमत पर लोगों को भरपेट खाना खिलाया जाता है.
जानकारी के अनुसार, राजस्थान सरकार की इस योजना का नाम पहले श्री अन्नपूर्णा रसोई योजना था. बाद में इसे बदलकर अन्नपूर्णा योजना कर दिया गया. इसमें एक थाली की कीमत 30 रुपये होगी. 22 रुपये सरकार की ओर से दिए जाते हैं. यानी लाभार्थियों को सिर्फ 8 रुपये देकर भरपेट भोजन करने मिलता है.
ये भी पढ़ें :राजस्थान में सरकारी नौकरी की तैयारी के लिए मिल रही फ्री कोचिंग, 10 फरवरी तक करें अप्लाई
क्या है अन्नपूर्णा योजना?
राजस्थान सरकार की अन्नपूर्णा योजना में 8 रुपये में थाली मिलती है. इसमें मात्रात्मक और गुणात्मक सुधार करते हुए मेन्यू फिक्स्ड किया जाता है. जिसमें रोटी, दाल, सब्जी, चावल, मिलेट्स और खिचड़ी आदि के साथ अचार भी मिलता है. थाली का कुल वजन 600 ग्राम होता है. इस योजना को संचालित करने के लिए 30 अन्नपूर्णा योजना रसोई संचालित हो रही हैं. इनमें 30 इनमें 30 रसोइयां नगर निगम क्षेत्र में चल रही हैं. साथ ही कुछ नई स्कीम को भी स्थापित किया जा रहा है.
सीएम ने किया योजना में बदलाव
इस स्कीम में पहले सिर्फ 450 ग्राम ही खाना मिलता था, लेकिन भजनलाल सरकार के राजस्थान में आते ही इसका नाम बदला और मात्रा में बढ़ोतरी की गई. पहले थाली की कीमत 25 रुपये थी. इनमें सरकार 17 रुपये सरकार और 8 रुपये लोगों को देने होते थे. हाल ही में सरकार ने इस स्कीम में बदलाव किया था. पहले एक लाभार्थी को 2 कूपन खरीदने की अनुमति थी, लेकिन अब से एक कर दिया गया है. जिससे सभी तक योजना का लाभ पहुंच सके और किसी को कोई परेशानी न हो.
योजना की विशेषताएं
- अन्नपूर्णा योजना के लाभार्थियों को 8 रुपये में घर जैसा शुद्ध, ताजा एवं पौष्टिक भोजन मिलता है.
- एक स्थान पर बैठाकर लोगों को खाना परोसा जाता है.
- राजस्थान सरकार की ओर से 30 रुपये की थाली के 22 रुपये दिए जाते हैं.
- हर दिन 2.30 लाख व्यक्ति और साल में 9.25 करोड़ लोगों तक इस स्कीम का लाभ पहुंच रहा है.
- सेवाभाव एवं सहयोग से रसोईयों का संचालन करते हैं.
- खाने का मेन्यू में थाली में 300 ग्राम रोटी, 100 ग्राम दाल, 100 ग्राम मिलेट्स, खिचड़ी और आचार परोसा जाता है.