महिला वर्ल्ड कप विनर हरलीन देओल और अमनजोत कौर का मोहाली एयरपोर्ट पर ढोल-नगाड़ों से स्वागत, मान सरकार देगी विशेष सम्मान
भारत की महिला क्रिकेट टीम की ऐतिहासिक वर्ल्ड कप जीत के बाद पंजाब सरकार ने मोहाली एयरपोर्ट पर हरलीन देओल और अमनजोत कौर का जोरदार स्वागत किया. वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा और सांसद मीत हेयर सहित कई नेताओं ने ढोल-नगाड़ों और फूलों के हार से खिलाड़ियों का सम्मान किया. मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पहले ही तीनों पंजाबी खिलाड़ियों को बधाई दी थी और अब पंजाब सरकार ने विशेष सम्मान देने की घोषणा की है। यह पल पूरे पंजाब के लिए गर्व का क्षण बन गया.
महिला क्रिकेट में भारत के लिए पहला वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम की दो पंजाबी बेटियों, हरलीन देओल और अमनजोत कौर, का आज मोहाली एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत हुआ. जैसे ही ये दोनों खिलाड़ी शहीद भगत सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचीं, वहां का माहौल जश्न में बदल गया. पंजाब सरकार, जिला प्रशासन और खेल विभाग की ओर से ढोल की थाप, फूलों के हार और भांगड़ा की धुनों के साथ खिलाड़ियों का स्वागत किया गया.
इस मौके पर पंजाब सरकार की ओर से वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा और सांसद गुरमीत सिंह मीत हेयर खुद एयरपोर्ट पहुंचे और खिलाड़ियों का गर्मजोशी से स्वागत किया. उनके साथ विधायक डॉ. अमनदीप कौर अरोड़ा, जिला योजना बोर्ड की चेयरपर्सन प्रभजोत कौर, जसवंत कौर और पार्षद सरबजीत सिंह समाणा भी मौजूद रहे.
हरलीन और अमनजोत ने पंजाब की धरती का नाम रोशन किया है: हरपाल सिंह चीमा
हरपाल सिंह चीमा ने कहा, “हरलीन और अमनजोत ने पंजाब की धरती का नाम रोशन किया है. इन बेटियों ने यह साबित किया है कि मेहनत और लगन से कोई भी सपना पूरा किया जा सकता है.”
सपने सच होते हैं, कड़ी मेहनत करते रहें: हरलीन देओल
हरलीन देओल ने कहा, "मुझे अपने परिवार का बहुत अच्छा समर्थन मिला. इससे मुझे खेलने की और भी अधिक स्वतंत्रता मिली. अपने जुनून का पालन करें. सपने सच होते हैं. कड़ी मेहनत करते रहें."
मुख्यमंत्री मान ने पहले ही दी थी बधाई
मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने कुछ दिन पहले वीडियो कॉल के जरिए भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर, हरलीन देओल और अमनजोत कौर को बधाई दी थी. उन्होंने इस ऐतिहासिक जीत को पंजाब के खेल इतिहास का स्वर्णिम पल बताया था.
विशेष सम्मान की घोषणा
वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा और सांसद मीत हेयर ने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर तीनों खिलाड़ियों को पंजाब सरकार की ओर से विशेष रूप से सम्मानित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार आने वाले दिनों में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित कर इन विजेता बेटियों को सार्वजनिक रूप से सम्मानित करेगी, ताकि खेलों के प्रति युवा पीढ़ी को प्रेरित किया जा सके.





