चक दे इंडिया! भारत की शेरनियों ने रचा इतिहास, पहली बार जीता महिला क्रिकेट वर्ल्डकप का खिताब; शेफाली-दीप्ति का ऑलराउंड प्रदर्शन
ICC Womens World Cup 2025: भारत ने पहली बार जीता महिला क्रिकेट वर्ल्डकप का खिताब, साउथ अफ्रीका को 52 रन से हराया; शेफाली-दीप्ति का ऑलराउंड प्रदर्शन
ICC Womens World Cup 2025 India vs South Africa Final Match Highlights: भारत ने पहली बार महिला क्रिकेट वर्ल्डकप का खिताब जीत लिया है. उसने फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 52 रन से हराया. शेफाली वर्मा और दीप्ति शर्मा ने ऑलराउंड प्रदर्शन किया, दीप्ति ने अर्धशतक जड़ते हुए 5 विकेट भी लिए.
साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 298 रन बनाए, जिसके जवाब में साउथ अफ्रीका की पूरी टीम 45.3 ओवर में 246 रन पर सिमट गई. कप्तान लॉरा वुल्फार्ट की शानदार शतकीय पारी पर पानी फिर गया.
शेफाली वर्मा और दीप्ति शर्मा ने जड़ा अर्धशतक
भारत की ओर से शेफाली वर्मा और दीप्ति शर्मा ने शानदार अर्धशतक जड़ा. शेफाली ने 87 और दीप्ति ने 58 रन बनाए. इसके अलावा, स्मृति मंधाना ने 45, जेमिमा रोड्रिग्स ने 24, हरमनप्रीत कौर ने 20, अमनजोत कौर ने 34 और रिचा घोष ने 34 रन बनाए. राधा यादव 3 रन बनाकर नाबाद रहीं. साउथ अफ्रीका की ओर से Ayabonga Khaka ने 3, जबकि Nonkululeko Mlaba, Nadine de Klerk और Chloe Tryon ने 1-1 विकेट लिए.
शेफाली वर्मा ने रचा इतिहास
शेफाली वर्मा ने इतिहास रच दिया है. वह विश्व कप फाइनल मुकाबले में अर्धशतक बनाने और 2 विकेट लेने वाली पहली खिलाड़ी बन गई हैं.
लॉरा वुल्फार्ट ने जड़ी सेंचुरी
दक्षिण अफ्रीका की कप्तान लॉरा वुल्फॉर्ट ने शानदार सेंचुरी जड़ी. उन्होंने 98 गेंदों पर 101 रन की पारी खेली. उनके अलावा, ताजमिन ब्रिट्स ने 23, Anneke Bosch ने 0, Sune Luus ने 25, Marizanne Kapp ने 4, Sinalo Jafta ने 16, Annerie Dercksen ने 35, Chloe Tryon ने 9 रन बनाए, भारत की ओर से दीप्ति शर्मा ने 4 और शेफाली वर्मा ने 2 विकेट लिए.





