Begin typing your search...

ICC Women's World Cup 2025: क्या भारत पहली बार बनेगा वर्ल्ड चैंपियन? जानें कब किस टीम ने जीता खिताब और कौन रहा रनरअप

ICC Women’s World Cup 2025 के फाइनल में भारत और दक्षिण अफ्रीका आमने-सामने होने वाले हैं, जहां भारत तीसरी बार खिताब जीतने की कोशिश करेगा, जबकि दक्षिण अफ्रीका पहली बार फाइनल में उतरेगी. इससे पहले महिला वर्ल्ड कप सिर्फ ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड ने जीता है. भारत ने सेमीफ़ाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराया और साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड को मात दी. यह मुकाबला महिला क्रिकेट के इतिहास में नया अध्याय लिखने वाला है.

ICC Womens World Cup 2025: क्या भारत पहली बार बनेगा वर्ल्ड चैंपियन? जानें कब किस टीम ने जीता खिताब और कौन रहा रनरअप
X
( Image Source:  ANI )

ICC Women’s World Cup 2025 के फाइनल की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है. पूरी दुनिया की निगाहें अब भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले रोमांचक मुकाबले पर टिकी हैं, लेकिन यह फाइनल सिर्फ दो टीमों की लड़ाई नहीं, बल्कि महिला क्रिकेट की विरासत और विकास की गवाही भी है, जिसने दशकों से कई महान खिलाड़ियों को जन्म दिया है.

अब तक महिला वनडे वर्ल्ड कप ट्रॉफी सिर्फ तीन टीमों ने जीती है- ऑस्ट्रेलिया (7 बार), इंग्लैंड (4 बार) और न्यूज़ीलैंड (1 बार). इतिहास में पहली बार किसी नई टीम को भी इस प्रतिष्ठित ट्रॉफी को छूने का मौका मिल सकता है, क्योंकि दक्षिण अफ्रीका पहली बार फाइनल में पहुंची है.



भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराकर तीसरी बार फाइनल में बनाई जगह

भारत ने मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को पांच विकेट से हराकर शानदार अंदाज़ में तीसरी बार फाइनल में जगह बनाई. दूसरी ओर दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड को 125 रनों से मात देकर अपने पहले फाइनल का टिकट हासिल किया. यह उपलब्धि महिला प्रोटियाज़ टीम के विकास और मेहनत का बड़ा प्रमाण है.



2005 और 2017 के फाइनल में भारत को मिली हार

टीम इंडिया के लिए यह मुकाबला इतिहास रचने का सुनहरा अवसर है. भारत दो बार पहले भी फाइनल में पहुंच चुका है, जहां 2005 में उसका मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से, जबकि 2017 में इंग्लैंड से हुआ था. दोनों बार भारतीय टीम उपविजेता रही, लेकिन इस बार लक्ष्य स्पष्ट है- कप घर लाना.


कब कौन सी टीम बनी विजेता?

  1. 1973- इंग्लैंड (उपविजेता- ऑस्ट्रेलिया)
  2. 1978- ऑस्ट्रेलिया (उपविजेता-इंग्लैंड)
  3. 1982- ऑस्ट्रेलिया (उपविजेता-इंग्लैंड)
  4. 1988- ऑस्ट्रेलिया (उपविजेता-इंग्लैंड)
  5. 1993- इंग्लैंड (उपविजेता- न्यूजीलैंड)
  6. 1997-ऑस्ट्रेलिया (उपविजेता-न्यूजीलैंड)
  7. 2000- न्यूजीलैंड (उपविजेता- ऑस्ट्रेलिया)
  8. 2005- ऑस्ट्रेलिया (उपविजेता-भारत)
  9. 2009-इंग्लैंड (उपविजेता-न्यूजीलैंड)
  10. 2013- ऑस्ट्रेलिया (उपविजेता-वेस्टइडीज)
  11. 2017- इंग्लैंड (उपविजेता-भारत)
  12. 2022- ऑस्ट्रेलिया (उपविजेता-इंग्लैंड)

अब दुनिया की नज़रें सिर्फ एक सवाल पर है- क्या भारत तीसरी कोशिश में इतिहास लिखेगा, या दक्षिण अफ्रीका पहली बार विश्व विजेता बनेगा? आज का मुकाबला महिला क्रिकेट के इतिहास में नया अध्याय जोड़ने वाला है.

क्रिकेट न्‍यूज
अगला लेख