Begin typing your search...

अमृतसर में ठाकुरद्वारा मंदिर पर ग्रेनेड हमले के पीछे कौन? पुलिस को ISI पर शक | VIDEO

Thakurdwar Temple: शुक्रवार की देर रात अमृतसर स्थित ठाकुरद्वारा मंदिर में बाइक सवार दो युवकों ने ग्रेनेड से हमला किया. मंदिर पर हमले की जांच कर रहे अमृतसर के कमिश्नर जीपीएस भुल्लर ने कहा, इस बारे में हमें सुबह 2 बजे सूचना मिली और हम तुरंत मौके पर पहुंचे. फोरेंसिक टीम को बुलाया गया.मुख्यमंत्री ने कहा, पंजाब में शांति भंग करने की हमेशा कई कोशिशें समय-समय पर होती रहती हैं.

अमृतसर में ठाकुरद्वारा मंदिर पर ग्रेनेड हमले के पीछे कौन? पुलिस को ISI पर शक | VIDEO
X
( Image Source:  ani, @SachinGuptaUP )
निशा श्रीवास्तव
Edited By: निशा श्रीवास्तव

Updated on: 15 March 2025 2:44 PM IST

Amritsar News: पंजाब से बड़े धमाके की खबर सामने आई है. अमृतसर के अटारी रोड पर खंडवाला स्थित ठाकुरद्वारा मंदिर पर बाइक सवार दो युवकों ने हमला किया. रात करीब 12.35 बजे बदमाशों ने बम जैसी कोई वस्तु फेंकी जिससे धमाका हो गया. इससे मंदिर को काफी नुकसान पहुंचा है. पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच कर रही है.

मंदिर पर हमले की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. इलाके के पार्षद के बेटे ने कहा कि मंदिर पर हमले की वजह से इलाके में लोग डरे हुए हैं. हमले के वक्त कुछ लोग मंदिर में सो रहे थे. हालांकि गनीमत है कि किसी को भारी नुकसान नहीं पहुंचा.

घायल लोगों में शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति (एसजीपीसी) के दो सेवादार शामिल थे. एक को अमृतसर के श्री गुरु राम दास इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च में भर्ती कराया गया है.

हमले पर क्या बोले सीएम मान

इस मामले पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान बयान दिया है. मुख्यमंत्री ने कहा, पंजाब में शांति भंग करने की हमेशा कई कोशिशें समय-समय पर होती रहती हैं. ड्रग्स, गैंगस्टर, जबरन वसूली इसी का हिस्सा हैं. दूसरे राज्यों में होली के त्योहार के दौरान पुलिस को जुलूसों के दौरान लाठीचार्ज करना पड़ता लेकिन पंजाब में ऐसी चीजें नहीं होती. पंजाब में कानून व्यवस्था की स्थिति अच्छी है.

आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

मंदिर पर हमले की जांच कर रहे अमृतसर के कमिश्नर जीपीएस भुल्लर ने कहा, इस बारे में हमें सुबह 2 बजे सूचना मिली और हम तुरंत मौके पर पहुंचे. फोरेंसिक टीम को बुलाया गया. हमने सीसीटीवी चेक किए और आस-पास के लोगों से बात की. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की आईएसआई समय-समय पर हमारे युवाओं को पंजाब में अशांति फैलाने के लिए बहकाती है. हम कुछ ही दिनों में इस मामले का पता लगा लेंगे और उचित कार्रवाई करेंगे. भुल्लर ने कहा, मैं उन्हें चेतावनी देता हूं कि अपनी जिन्दगी बर्बाद न करें. हम जल्द ही दोषियों को पकड़ लेंगे.

CCTV में रिकॉर्ड हुआ हमला

ठाकुरद्वारा मंदिर पर अटैक की घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई. पुलिस इन फुटेज की जांच कर रही हैं और हमलावरों की पहचान करने की कोशिश कर रही है. वीडियो में दो युवक बाइक पर सवार हुए दिखे. जिसमें एक बाइक पर ही बैठा था और दूसरा नीचे उतर गया. उसने ग्रेनेड मंदिर पर फेंका और दौड़कर बाइकर पर बैठ गया. फिर दोनों ही वहां से भाग गए. कुछ देर बाद जोरदार धमाका हुआ, जिससे इलाके के सभी लोग डर गए.

India News
अगला लेख