Begin typing your search...

पार्किंग को लेकर जानलेवा लड़ाई! धक्‍का-मुक्‍की में सड़क पर गिरा साइंटिस्‍ट फिर उठ न सका; करवाया था किडनी ट्रांसप्‍लांट

Scientist Dies After Fight: मोहाली में बाइक पार्क करते समय एक साइंटिस्ट का पड़ोसी से झगड़ा हो गया. इसके बाद उसकी मौत हो गई. हाल ही में स्वर्णकार का किडनी ट्रांसप्लांट हुआ था और वह डायलिसिस पर थे. लड़ाई के समय वह जमीन पर गिर गए और उनका निधन हो गया. अब परिजनों ने आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है.

पार्किंग को लेकर जानलेवा लड़ाई! धक्‍का-मुक्‍की में सड़क पर गिरा साइंटिस्‍ट फिर उठ न सका; करवाया था किडनी ट्रांसप्‍लांट
X
निशा श्रीवास्तव
Edited By: निशा श्रीवास्तव

Updated on: 13 March 2025 2:38 PM IST

Mohali News: पंजाब के मोहाली में साइंटिस्ट की हत्या का मामला सामने आया है. यहां पर एक पार्किंग विवाद की वजह से इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च के साइंटिस्ट अभिषेक स्वर्णकार को मार दिया गया. वह पश्चिम बंगाल के रहने वाले थे. छोटी से बात पर विवाद इतना बढ़ गया और इसका अंत बेहद डरा देने वाला रहा.

मोहाली के सेक्टर 67 में मंगलवार को अभिषेक स्वर्णकार और उनके पड़ोसी के बीच पार्किंग को लेकर झगड़ा हुआ था. पड़ोसी में अभिषेक के साथ मारपीट की, जिसके बाद उनकी मौत हो गई. स्वर्णकार अपने बुजुर्ग माता-पिता के साथ मोहाली में किराए के मकान में रहते थे.

क्या है मामला?

मृतक स्वर्णकार के परिवार ने पड़ोसी मोंटी पर आरोप लगाया कि वह आईटी प्रोफेशनल है और उसने उनकी सेहत के बारे में जानते हुए भी उन पर बेरहमी से हमला किया. यह झगड़ा सीसीटीवी में कैद हो गया. बता दें कि हाल ही में स्वर्णकार का किडनी ट्रांसप्लांट हुआ था और वह डायलिसिस पर थे.

दोनों के बीच का विवाद सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. धक्का-मुक्की की वजह से वह जमीन पर गिर गए और उनकी हालत खराब हो गई. फिर उनका निधन हो गया. इस मामले में पुलिस ने कहा, गुरुवार को शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा और उसके बाद उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

कैमरे में रिकॉर्ड हुआ झगड़ा

अभिषेक स्वर्णकार और उनके पड़ोसी के बीच का झगड़ा कैमरे में रिकॉर्ड हो गया. पुलिस अब इस मामले की जांच कर रही है. वहीं परिवार ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. मृतक के पड़ोसी और पड़ोसी काफी गुस्से में नजर आ रहे हैं. बेटे की मौत से पूरा परिवार सदमे में है.

मृतक की मां का बयान

NDTV से बात करते हुए मृतक की मां मालती देवी ने कहा कि एक झगड़े की वजह से उन्होंने अपना बेटा खो दिया. पड़ोसी मोंटी और उसके परिवार पर पार्किंग को लेकर उन्हें परेशान कर रहा था. रोजाना पार्किंग को लेकर कहासुनी होती थी. हमें कार पार्क करने से रोका जाता था. घटना की रात अभिषेक से आया और बाइक पार्क कर दी. मोंटी ने उसे वहां से बाइक हटाने को कहा और इसी पर झगड़ा हो गया. फिर विवाद बढ़ गया जिसका अंत बेहद दुखद रहा.

India News
अगला लेख