घर में मिले पुराने शेयर के पेपर, 300 रुपये की इनवेंस्टमेंट आज हो गई... यूजर बोला - और अच्छे से घर छान मारो
RIL Share Price: चंडीगढ़ में एक शख्स की किस्तम चमक गई है. उसने 1988 में मात्र 10 रुपये प्रति शेयर के हिसाब के RIL के 30 शेयर खरीदे थे. अब इन शेयरों की कीमत लाखों में पहुंच गई है. दशकों पुराने शेयर सर्टिफिकेट को रतन डिलन ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. अब सभी उन्हें शेयरों को लेकर सलाह दे रहे हैं. डिलन ने ऑनलाइन पूछा है कि वर्तमान में इन शेयर का मालिक कौन है. पोस्ट पर लोग अलग-अलग रिएक्शन दे रहे हैं.

Reliance Shares: ज्यादा प्रॉफिट और मुनाफे के लिए शेयर बाजार में लोग पैसे लगाते हैं. देश में कई ऐसे ऑप्शन हैं, जहां पर छोटा-सा इनवेस्ट करके ही अच्छा खासा रिटर्न कमा सकते है. हालांकि ज्यादातर लोग स्टॉक मार्केट में ही निवेश करते हैं. अब सोशल मीडिया पर रिलायंस के शेयर्स को एक डॉक्यूमेंट्स वायरल हो रहे हैं. जो कि रिलायंसइंडस्ट्रीज (आरआईएल) 1988 में खरीदे गए हैं.
चंडीगढ़ के रतन डिलन अपने घर में साफ-सफाई कर रहे थे, तभी उन्हें RIL के 1998 में खरीदे गए शेयर के पेपर मिले. डिलन ने सोशल मीडिया पर उन्हें शेयर किया. जो कि देखते ही देखते वायरल हो गए. पोस्ट में उसने पूछा कि अभी इन शेयरों का मालिक कौन है. अब लोग पोस्ट पर अपना रिएक्शन दे रहे हैं शेयर की एडवाइड और मार्केट के मौजूदा हालात के बारे में उन्हें बता रहे हैं.
कितनी है शेयर की कीमत?
रतन डिलन ने एक्स पोस्ट में लिखा कि क्या कोई एक्सपर्ट हमें बता सकता है कि क्या हमारे पास अभी भी ये शेयर हैं? रिलायंस के शेयर1988 में मात्र 10 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से खरीदे गए थे. उनका यह पोस्ट वायरल हो गया और कई यूजर्स ने इस पर कमेंट किया कि वह कैसे पता लगा सकते हैं कि इन शेयरों का मालिक कौन है और इसकी कीमत क्या है.
पोस्ट पर वित्तीय विशेषज्ञों ने बताया कि आरआईएल के शेयर अब 1,200 रुपये से अधिक पर कारोबार कर रहे हैं. पोस्ट को 10 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. कुछ यूजर्स ने तीन बार स्टॉक स्प्लिट और दो बोनस के बाद उनके 30 शेयर बढ़कर 960 हो गए, जिनकी कीमत करीब 11 से 12 लाख रुपये के आसपास है.
यूजर्स ने दी सलाह
रतन डिलन को सभी सोशल मीडिया पर सलाह दे रहे हैं. एक ने कहा, रतन भाई घर को और अच्छे से खंगालो, क्या पता MRF के भी कुछ शेयर किए हैं. शेयरों को डीमैट कराने के लिए संबंधित कंपनी को ईमेल करें. उन्हें डिजिटल रूप में अपने डीमैट अकाउंट में ट्रांसफर करवाएं. वहीं एक ने कहा कि आप डॉक्यूमेंट्स की फिजिकल वेरिफिकेशन करानी होगी. इसके बाद शेयरों को ऑनलाइन ट्रांसफर किया जा सकेगा.