Begin typing your search...

रंग ला रही ड्रग्स के खिलाफ पंजाब सरकार की मुहिम, अब तक 1300 से ज्‍यादा गिरफ्तार

आप मंत्री अमन अरोड़ा ने कहा, 'सरकार पिछले दस दिनों ड्रग्स का लगातार विरोध करते हुए अपनी मुहीम चला रही है. जिसमें 988 मामले दर्ज किए गए हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि अब ड्रग्स तस्करों के पैर कांप जाते हैं.

रंग ला रही ड्रग्स के खिलाफ पंजाब सरकार की मुहिम, अब तक 1300 से ज्‍यादा गिरफ्तार
X
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 11 March 2025 4:24 PM IST

पंजाब में अब तक कई ड्रग्स केस का खुलासा हो चुका है, अब तक में कई कितने ड्रग्स पैडलर और कंस्यूमर को पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार किया था. अब पंजाब सरकार के मंत्री और दिग्गज आप नेता अमन अरोड़ा ने पंजाब सरकार द्वारा चलाई जा रही है ड्रग्स के खिलाफ मुहिम की सरहाना की है.

आप मंत्री अमन अरोड़ा ने कहा, 'सरकार पिछले दस दिनों ड्रग्स का लगातार विरोध करते हुए अपनी मुहीम चला रही है. जिसमें 988 मामले दर्ज किए गए हैं. 1,360 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि पुलिस की गोलीबारी में 19 लोग घायल हुए हैं, 24 लोगों की अवैध संपत्तियां ध्वस्त की गई हैं. 1035 किलो ड्रग्स बरामद की गई है.यह सारा काम पंजाब पुलिस ने पिछले 105 दिनों में किया है. इसका जमीनी स्तर पर बहुत अच्छा असर हुआ है.'

तस्करों के पैर कांप उठते हैं

उन्होंने आगे कहा, 'आज तस्करों के पैर कांप उठते हैं जब वह ड्रग्स का नाम सुनते हैं. हमारा लक्ष्य मात्र यहीं है कि जब तक नशे का कारोबार पूरी तरह से जड़ से नहीं मिटेगा सरकार चैन से नहीं बैठेगी.' बता दें कि पंजाब पुलिस ने फिरोजपुर सेक्टर के जरिए अंतरराष्ट्रिय सीमा पार चार ड्रग्स पैडलर को गिरफ्तार करने में कामयाबी मिली थी.

किसान को देंगे हर संभव मदद

पुलिस ने इन आरोपियों से 4.01 किलो हेरोइन, 20 हजार रुपए ड्रग मनी और तीन मोटरसाइकिल बरामद की है. इस कार्रवाई के बाद पुलिस ने छहर्टा और कैंट थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है. सिर्फ इतना ही नहीं अमन अरोड़ा किसानों को हर संभव मदद देने के लिए आगे आए हैं. उन्होंने कहा कि अगर कोई किसान परेशान है या उनकी कोई मांग है तो वे हमसे आकर मिल सकते हैं. लेकिन हम लोगों को बर्दाश्त नहीं करेंगे जो धरने पर बैठते हैं लोगों को परेशान करते हैं.

अगला लेख