पंजाब में टेंशन फ्री होकर करें सफर! मान सरकार हर रूट पर शुरू कर रही सरकारी बसों की सर्विस
Punjab Government Bus Service: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने राज्य के हर रूट पर सरकारी बसों की सर्विस का शुरू करने का फैसला लिया है. हालांकि पहले से यह सुविधा कई हिस्सों में, लेकिन जहां नहीं है वहां भी जल्द शुरू हो जाएगी. सरकार ने प्रदूषण की समस्या को ध्यान में रखते हुए सिर्फ बीएस-6 बसों को ही मंजूरी दी है. इन बसों को खरीदने के लिए जरूरी कदम उठाने को कहा है.

Punjab Government Bus: पंजाब सरकार प्रदेश की जनता के हितों के लिए बहुत से फैसले ले रही है. राज्य में ट्रांसपोर्ट व्यवस्था को बेहतर करने के लिए मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बड़ा फैसला लिया है, जिससे कहीं भी आने-जाने में किसी को परेशानी नहीं होगी. अब हर रूट पर सरकारी बसें चलेंगी, इससे आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को ज्यादा लाभ मिलेगा.
पंजाब सरकार में परिवहन मंत्री स. लालजीत सिंह भुल्लर ने इस सरकारी बसों की सर्विस को लेकर अहम जानकारी दी. उन्होंने परिवहन विभाग के सभी अधिकारियों को पंजाब के हर रूट पर सरकारी बस सेवा हो यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. साथ ही जहां पर सर्विस नहीं है वहां जल्द से जल्द बहाली के आदेश भी दिए गए हैं.
सभी रूटों पर चलेगी सरकारी बसें
मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने कहा कि ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट को अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए सरकारी राजस्व को बढ़ाना चाहिए. सरकार ने प्रदूषण की समस्या को ध्यान में रखते हुए सिर्फ बीएस-6 बसों को ही मंजूरी दी है. इन बसों को खरीदने के लिए जरूरी कदम उठाने को कहा है. नई बसों को खरीदने के लिए टेंडर भी जारी किए जाएंगे. इसके लिए पंजाब सरकार कुछ कंपनियों के साथ बातचीत कर रही है. सरकार का उद्देश्य प्रदेश की जनता को बेस्ट ट्रांसपोर्ट सर्विस प्रदान करना है.
पहले दिया था बस खरीदने का ऑर्डर
इस साल की शुरुआत में पंजाब सरकार ने राज्य के बस अड्डों को टेंजर पर देने का एलान किया था. इससे राजस्व को भी बढ़ाना मिलने की बात कही गई थी. मंत्री ने कहा था कि जिन रूटों पर प्राइवेट बसें चलती हैं और सरकारी की संख्या कम है, वहां इनकी संख्या बढ़ाई जाए. महिलाओं को फ्री बस सेवा भी पंजाब में प्रदान की जा रही है.
दिव्यांगजनों मिल रही सौगात
पंजाब सरकार ने राज्य की जनता के लिए बड़े एलान किए हैं. सरकार ने दिव्यांगजनों के लिए 437.15 करोड़ रुपये की आर्थिक मदद कराए जाने की जानकारी दी है. मंत्री बलजीत कौर ने बताया कि इस योजना के तहत करीब 2 लाख 71 हजार लाभार्थियों को कवर किया गया है. अब तक 461.50 करोड़ रुपये का बजट इस साल जारी किया गया है. लापरवाही करने वालो के खिलाफ की जाएगी.
मंत्री ने अधिकारियों के अपील की है कि सामाजिक सुरक्षा विभाग की ओर से चलाई जा रही सभी योजनाओं की पहुंच सभी तक होने चाहिए. इसके लिए आप कड़ी नजर रहे और लापरवाही करने वाले पर एक्शन लें.