Begin typing your search...

पंजाबी म्यूज़िक इंडस्ट्री में फिर से सनसनी! लॉरेंस बिश्नोई ने चन्नी नट्टन के घर पर कराई फायरिंग, जानें कौन है ये सिंगर

कनाडा में रहने वाले पंजाबी समुदाय के बीच फिर से खौफ का माहौल है. लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने एक बार फिर अपनी मौजूदगी का डर फैलाते हुए सिंगर चन्नी नट्टन के घर पर फायरिंग की जिम्मेदारी ली है. फायरिंग का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है.

पंजाबी म्यूज़िक इंडस्ट्री में फिर से सनसनी! लॉरेंस बिश्नोई ने चन्नी नट्टन के घर पर कराई फायरिंग, जानें कौन है ये सिंगर
X
( Image Source:  instagram-@chaninattan )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 29 Oct 2025 9:29 AM IST

पंजाबी म्यूज़िक इंडस्ट्री एक बार फिर गैंगवार की चपेट में आ गई है. कनाडा में रहने वाले मशहूर पंजाबी सिंगर चन्नी नट्टन के घर पर फायरिंग की खबर ने फैंस को हिला कर रख दिया है. इस वारदात की जिम्मेदारी कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने खुद ली है.

गैंग के सदस्य गोल्डी ढिल्लों ने सोशल मीडिया पोस्ट में दावा इस हमले के पीछे का कारण बताया है. इससे पहले भी बिश्नोई गैंग कनाडा में कई धमकाने वाली वारदातों को अंजाम दे चुका है, जिसमें कपिल शर्मा के रेस्त्रां पर हुई गोलीबारी भी शामिल है. चलिए ऐसे में जानते हैं कौन हैं चन्नी नट्टन और उनके घर पर यह हमला क्यों हुआ?

चन्नी नटन के घर हुई फायरिंग

पहले कपिल शर्मा और अब चन्नी नटन के घर फायरिंग हुई है. जहां एक बार फिर लॉरेंस बिश्नोई गैंग का नाम सामने आया है. इस गैंग के सदस्य गोल्डी ढिल्लों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर फायरिंग की जिम्मेदारी ली.

पोस्ट कर बताया हमले का कारण

गोल्डी ढिल्लों ने अपने पोस्ट में कहा कि 'सत श्री अकाल! मैं गोल्डी ढिल्लों (लॉरेंस बिश्नोई गैंग) बोल रहा हूं. जो फायरिंग कल गायक चन्नी नट्टन के घर पर हुई, वह सरदार खेहरा के कारण थी. जो भी सिंगर आगे चलकर सरदार खेहरा से जुड़ाव रखेगा, उसे परिणाम भुगतने होंगे.' गैंग ने आगे लिखा कि चन्नी नट्टन से उनकी कोई निजी दुश्मनी नहीं है, लेकिन सरदार खेहरा को वे जानी-मानी क्षति पहुंचाएंगे. इस मैसेज के बाद पंजाबी संगीत जगत में हलचल मच गई है.

कौन हैं सिंगर चन्नी नट्टन?

चन्नी नट्टन का नाम पंजाबी म्यूजिक लवर्स के बीच तेजी से पॉपुलर हो रहा है. उन्होंने डाकू, भाभी, फेसटाइम, 21 क्वेशन्स और ब्राउन आइज जैसे हिट गाने दिए हैं. सोशल मीडिया पर भी उनकी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है. इंस्टाग्राम पर उनके करीब 3.4 लाख फॉलोअर्स हैं, और उनके वीडियोज़ पर लाखों में व्यूज़ आते हैं. उनकी म्यूजिक स्टाइल यंगस्टर्स में खासा फेमस है.

कनाडा में पंजाबी सिंगर्स के खिलाफ बढ़ती गैंगवार की घटनाएं अब चिंता का विषय बन गई हैं. लॉरेंस बिश्नोई गैंग का यह ताजा कदम साफ दिखाता है कि उनकी धमक अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी फैल चुकी है. पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है, वहीं फैंस चन्नी नट्टन की सुरक्षा को लेकर सोशल मीडिया पर चिंता जता रहे हैं.

पंजाब न्‍यूज
अगला लेख