Begin typing your search...

बठिंडा कोर्ट में कंगना रनौत ने 2020 के विवादित ट्वीट पर क्यों मांगी माफी? कहा- मीम रीट्वीट किया था, किसी का अपमान नहीं

पंजाब की बठिंडा कोर्ट में पेश होकर कंगना रनौत ने 2020 के विवादित ट्वीट पर अफसोस जताया, जिसमें उन्होंने गलती से किसान कार्यकर्ता महिंदर कौर को शाहीन बाग की बिलकिस बानो बताया था. कोर्ट में कंगना ने कहा कि यह उनका नहीं बल्कि एक मीम का रीट्वीट था और उन्होंने गलतफहमी के लिए खेद जताया. वकील ने बताया कि कंगना ने शिकायतकर्ता से माफी की इच्छा जताई है. इस मामले की अगली सुनवाई 24 नवंबर को होगी, जबकि किसान संगठनों ने कंगना से व्यक्तिगत माफी की मांग की है.

बठिंडा कोर्ट में कंगना रनौत ने 2020 के विवादित ट्वीट पर क्यों मांगी माफी? कहा- मीम रीट्वीट किया था, किसी का अपमान नहीं
X
( Image Source:  ANI )

Kangana Ranaut apology, Bathinda court, Mahinder Kaur defamation case: बॉलीवुड एक्ट्रेस और बीजेपी सांसद कंगना रनौत सोमवार को बठिंडा कोर्ट में पेश हुईं, जहां उन्होंने 2020 में किए गए विवादित ट्वीट पर अफसोस जताया. इस ट्वीट में उन्होंने गलती से एक बुजुर्ग महिला किसान को शाहीन बाग आंदोलन की कार्यकर्ता बिलकिस बानो बताया था. कोर्ट में पेशी के बाद कंगना ने कहा कि यह ट्वीट उन्होंने खुद नहीं लिखा था, बल्कि यह एक 'जनरल मीम' था जिसे उन्होंने रीट्वीट किया था.

कंगना ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “मुझे बठिंडा आकर बहुत अच्छा लग रहा है. यहां मेरे बहुत से फैंस मुझे देखने आए हैं. मैंने इस मामले में माता जी के पति को संदेश भेजा था और इस गलतफहमी के लिए अफसोस जताया है. मैंने कभी नहीं सोचा था कि यह इतना बड़ा विवाद बन जाएगा.”

“मैंने गलतफहमी के लिए खेद जताया है”

जब पत्रकारों ने पूछा कि क्या वह गलती मानती हैं, तो कंगना ने कहा, “अगर आप केस को ध्यान से देखें तो यह मेरी ओर से कोई नया बयान नहीं था. यह सिर्फ एक मीम था, जो पहले से सोशल मीडिया पर था और मैंने उसे रीट्वीट किया था. मैंने माता जी के पति से बात की है और गलतफहमी के लिए खेद जताया है.”

महिंदर कौर की ओर से केस लड़ रहे वकील ने क्या कहा?

किसान कार्यकर्ता महिंदर कौर की ओर से केस लड़ रहे वकील रघुबीर सिंह बेनिवाल ने बताया, “कंगना कोर्ट में समन मिलने के बाद पेश हुईं. उन्होंने बेल बॉन्ड दाखिल किया और कोर्ट में कहा कि वह शिकायतकर्ता से माफी मांगना चाहती हैं क्योंकि यह एक गलतफहमी थी. आज महिंदर कौर की तबीयत खराब थी, इसलिए उनके पति मौजूद थे, लेकिन उन्होंने कहा कि यह सिर्फ उनकी पत्नी का नहीं, बल्कि किसानों का भी मामला है, इसलिए वह किसान संगठनों से बात करने के बाद कोई निर्णय लेंगे.”

दिसंबर 2020 में शुरू हुआ था विवाद

यह विवाद दिसंबर 2020 में शुरू हुआ था, जब कंगना रनौत ने एक ट्वीट में बुजुर्ग किसान महिंदर कौर को गलती से शाहीन बाग की बिलकिस बानो बताया था और लिखा था कि वह 100 रुपये में प्रदर्शन करने को तैयार हैं. यह बयान उस समय आया था जब देशभर में केंद्र के कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन चल रहा था. इस ट्वीट ने भारी विवाद खड़ा कर दिया और महिंदर कौर ने कंगना के खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज कराया.

इस साल की शुरुआत में सुप्रीम कोर्ट ने कंगना की उस याचिका को खारिज कर दिया जिसमें उन्होंने मानहानि केस रद्द करने की मांग की थी. अदालत ने कहा था, “आपने उसमें मसाला जोड़ा, यह सिर्फ एक रीट्वीट नहीं था.” अब इस मामले की अगली सुनवाई 24 नवंबर को होगी.

'कंगना को व्यक्तिगत तौर पर भी माफी मांगनी चाहिए'

इस बीच, किसान मजदूर मोर्चा के नेता मंजीत राय ने कहा कि कंगना को सिर्फ कोर्ट में नहीं बल्कि व्यक्तिगत तौर पर भी माफी मांगनी चाहिए. उन्होंने कहा, “कंगना ने कोर्ट में तो अफसोस जताया, लेकिन जब हमने कहा था, तब उन्होंने माफी नहीं मांगी. उन्हें उस महिला के घर जाकर, जिनके बारे में उन्होंने गलत कहा था, उनके पैर छूकर माफी मांगनी चाहिए.”

कंगना रनौतपंजाब न्‍यूज
अगला लेख