VIDEO: CM मान के AI MMS पर सोशल में मचा बवाल! कोर्ट ने दिया हटाने का आदेश, BJP बोली- दाल में कुछ काला, केजरीवाल...
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान का कथित ‘AI जनरेटेड MMS’ सोशल मीडिया पर वायरल होने से सियासी बवाल मच गया है. आम आदमी पार्टी ने इसे पूरी तरह फेक बताया और कोर्ट से वीडियो हटाने का आदेश लिया है. वहीं बीजेपी ने मान और केजरीवाल की चुप्पी पर सवाल उठाते हुए कहा-“अगर वीडियो झूठा है तो सफाई क्यों नहीं दे रहे?”

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान का सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक कथित अश्लील वीडियो अब बड़े विवाद का कारण बन गया है. सोशल मीडिया पर वीडियो के लेकर तरह-तरह का दावा किया जा रहा है. आम आदमी पार्टी (AAP) ने इस वीडियो को 'पूरी तरह फेक' बताया है और कहा है कि अदालत ने इसे हटाने का आदेश जारी किया है. वहीं, बीजेपी ने इस मुद्दे पर भगवंत मान और अरविंद केजरीवाल की 'चुप्पी' पर सवाल उठाए हैं.
पार्टी ने अपने आधिकारिक X (ट्विटर) अकाउंट पर पोस्ट करते हुए कहा, 'पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान का एक डीपफेक वीडियो सोशल मीडिया पर राइट-विंग ट्रोल्स द्वारा शेयर किया जा रहा है. यह वीडियो पूरी तरह नकली है, और माननीय न्यायालय ने इसे हटाने का आदेश दिया है.' वही वायरल वीडियो पर भाजपा का कहना है कि यह इसे वायरल करने के पीछे केजरीवाल का हाथ, जिसके बाद और बवाल मचा हुआ है. इतना ही नहीं भाजपा नेता बग्गा ने कहा कि यह वीडियो भगवंत मान का ही है और उस समय का है जब वो सांसद थे और विदेश दौरे पर थे.
कहां से शुरू हुआ विवाद?
यह विवाद तब शुरू हुआ जब जगमन समरा नामक व्यक्ति ने यह वीडियो फेसबुक पर पोस्ट किया और दावा किया कि जो कोई भी इसे फेक या AI जनरेटेड साबित करेगा, उसे 5 करोड़ रुपये का इनाम दिया जाएगा. इस पोस्ट के बाद पंजाब पुलिस की साइबर सेल हरकत में आई और समरा के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. हाली की स्टेट साइबर सेल ने इस मामले में भारतीय न्याय संहिता (BNS) 2023 की धारा 340(2), 353(1), 353(2), 351(2), 336(4) और आईटी एक्ट 2000 की धारा 67 के तहत एफआईआर दर्ज की है.
बीजेपी का पलटवार-क्यों है खामोश AAP?
बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने भगवंत मान और अरविंद केजरीवाल पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि 'पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान का एक कथित वीडियो वायरल हो रहा है. पूरे पंजाब में लोग इसे देख चुके हैं. जनता पूछ रही है. जब आप दूसरों से सवाल करते हैं, तो अपने ऊपर आए आरोपों पर क्यों चुप हैं? उन्होंने आगे कहा कि 'अगर वीडियो फेक है तो पंजाब सरकार इतनी बेचैन क्यों है? उनकी घबराहट इस बात का संकेत देती है कि शायद भगवंत मान और अरविंद केजरीवाल जानते हैं कि इस वीडियो में कुछ सच्चाई है.”
'डीजीपी के बेटे की हत्या' पर भी चुप्पी का आरोप
भाजपा प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने कहा ने कहा कि, हाल ही में पंजाब के पूर्व डीजीपी के बेटे की हत्या हुई, फिर भी भगवंत मान और अरविंद केजरीवाल दोनों खामोश हैं. अब जब एक ‘अशोभनीय’ वीडियो वायरल हो रहा है, तब भी ये दोनों चुप हैं. जनता जानना चाहती है, क्या यह चुप्पी इसलिए है क्योंकि वीडियो में कुछ सच्चाई है? अगर नहीं, तो पंजाब के लोगों को स्पष्ट जवाब क्यों नहीं दे रहे?”
AAP की दलील: 'AI जनरेटेड वीडियो से बदनाम करने की साजिश'
AAP नेताओं का कहना है कि यह वीडियो कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) की मदद से बनाया गया है ताकि पार्टी और मुख्यमंत्री की छवि को नुकसान पहुंचाया जा सके. पार्टी ने इसे “राइट-विंग ट्रोल्स द्वारा रचा गया सुनियोजित अभियान” बताया है. अदालत के आदेश के बाद वीडियो हटाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. वहीं, पंजाब साइबर सेल यह पता लगाने की कोशिश में है कि वीडियो की उत्पत्ति कहां से हुई और इसे सबसे पहले किसने अपलोड किया.