October 23, 2025
सोशल मीडिया पर दो वीडियो वायरल हुए, जिनमें भगवंत मान को एक महिला के साथ दिखाया गया. शुरुआती जांच में पुलिस ने साफ किया कि ये वीडियो AI Deepfake Technology से बनाए गए हैं.
स्टेट साइबर क्राइम थाना, मोहाली ने 10 लोगों पर मामला दर्ज किया है. इनमें से 9 आरोपी वीडियो शेयर करने वाले हैं जबकि एक मुख्य साजिशकर्ता के रूप में जगमन समरा की पहचान हुई है.
जगमन समरा ने खुद को फेसबुक पर “Double FF Store” का CEO बताया है. उसके दो फेसबुक अकाउंट हैं.एक पर 33 हजार और दूसरे पर 32 हजार फॉलोअर्स हैं. उसने दावा किया था कि जो भी वीडियो को फेक साबित करेगा, उसे वह 5 करोड़ रुपये का इनाम देगा.
तजिंदर बग्गा ने एक्स (Twitter) पर लिखा- किसी ने मुझसे कहा कि भगवंत मान MMS के पीछे अरविंद केजरीवाल हैं? बग्गा ने आगे दावा किया कि यह वीडियो तब का है जब मान सांसद थे और विदेश यात्रा पर गए थे.
BJP प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने कहा कि 'यह वीडियो पंजाब के हर नागरिक को आक्रोशित कर रहा है. भगवंत मान और अरविंद केजरीवाल की चुप्पी बहुत कुछ कहती है. अगर यह वीडियो फेक है, तो वे सामने आकर सफाई क्यों नहीं दे रहे?
मोहाली पुलिस ने कहा कि वीडियो की डिजिटल फॉरेंसिक जांच चल रही है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स से डेटा ट्रेस कर यह पता लगाया जा रहा है कि इसे सबसे पहले कहां से अपलोड किया गया था.
वीडियो में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को गलत तरीके से पेश किया गया है जिसमें वह शराब और महिला के साथ नजर आ रहे हैं. स्टेट मिरर इन किसी दावों की पुष्टी नहीं करता है.