पंजाब के शिक्षा मंत्री की पत्नी ग्लैमर में देती हैं एक्ट्रेस को मात

Credit : instagram-@ips_jyotiyadavbains

शित्रा मंत्री की पत्नी का ग्लैमर

सुंदरता और सादगी का जब भी ज़िक्र होता है, तो लोग अक्सर बॉलीवुड एक्ट्रेसेज़ को याद करते हैं. लेकिन इस लिस्ट में कई सरकारी अधिकारी और मंत्री की पत्नियां भी कम नहीं हैं. पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस की पत्नी, आईपीएस ज्योति यादव इसका परफेक्ट उदाहरण हैं.

Credit : instagram-@ips_jyotiyadavbains

आईपीएस हैं ज्योति

ज्योति यादव उन अधिकारियों में से हैं जो अपने काम के साथ-साथ अपनी सादगी के लिए भी जानी जाती हैं. वह बेहद खूबसूरत हैं.

Credit : instagram-@ips_jyotiyadavbains

ईमानदार महिला आईपीएस

ज्योति का नाम पंजाब की सबसे सख्त और ईमानदार महिला आईपीएस अधिकारियों की लिस्ट में शामिल है. यही कारण हैं कि वह अपने काम के लिए जानी जाती हैं.

Credit : instagram-@ips_jyotiyadavbains

इंस्टाग्राम फैन फॉलोइंग

ज्योति यादव इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं. उनके अकाउंट @ips_jyotiyadavbain को 92.2k से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं.

Credit : instagram-@ips_jyotiyadavbains

वीडियोज पर भरमार व्यूज

ज्योति यादव के इंस्टाग्राम वीडियोज पर खूब व्यूज आते हैं, जिससे पता चलता है कि लोग उन्हें कितना पसंद करते हैं.

Credit : instagram-@ips_jyotiyadavbains

मंत्री हरजोत सिंह बैंस से शादी

ज्योति यादव ने पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस से शादी की थी. दोनों की जोड़ी प्रोफेशन और पर्सनैलिटी दोनों में खूब चर्चित है.

Credit : instagram-@ips_jyotiyadavbains

सादगी में भी कमाल

ज्योति यादव सादगी में भी कमाल लगती हैं. उनकी यह दिवाली की फोटो बेहद प्यारी है, जिसमें वह सूट पहने नजर आ रही हैं.

Credit : instagram-@ips_jyotiyadavbains
More Stories