Begin typing your search...

तमिलनाडु में दिखे तो थप्पड़ मार... कांग्रेस नेता ने Kangana Ranaut को लेकर की विवादित टिप्पणी

Tamil Nadu News: हाल ही में के.एस. अलागिरी ने कहा कि अगर कंगना रनौत तमिलनाडु आती हैं, तो उन्हें थप्पड़ मारा जाना चाहिए. लागिरी ने अपनी टिप्पणी का बचाव करते हुए कहा, कंगना रनौत ने कई बार अपमानजनक बातें की हैं. कुछ भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनके खिलाफ विरोध प्रदर्शन भी शुरू कर दिए हैं.

तमिलनाडु में दिखे तो थप्पड़ मार... कांग्रेस नेता ने Kangana Ranaut को लेकर की विवादित टिप्पणी
X
( Image Source:  Kangana Ranaut instagram )
निशा श्रीवास्तव
Edited By: निशा श्रीवास्तव

Published on: 18 Sept 2025 11:58 AM

Kangana Ranaut: बॉलीवुड एक्ट्रेस और भाजपा सांसद कंगना रनौत पर जब से राजनीति में आई हैं खिलाफ लगातार आपत्तिजनक टिप्पणी की जा रही है. पहले कांग्रेस नेता ने फोटो शेयर कर भद्दा कमेंट किया था. अब तमिलनाडु में उनकी एंट्री को लेकर तमिलनाडु कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष के.एस. अलागिरी बयान दिया था, जिसने नए विवाद को जन्म दिया.

के.एस. अलागिरी ने कहा कि अगर कंगना को तमिलनाडु में देखो तो थप्पड़ मार दो. दरअसल किसान आंदोलन में एक्ट्रेस ने कहा था कि महिलाएं 100-100 रुपये लेकर आंदोलन पर बैठी थीं. इस बयान को लेकर अलागिरी ने कमेंट किया.

कंगना को लेकर कांग्रेस नेता के बिगड़े बोल

के.एस. अलागिरी ने कहा कि अगर कंगना रनौत तमिलनाडु आती हैं, तो उन्हें थप्पड़ मारा जाना चाहिए. फिर अलागिरी ने अपनी टिप्पणी का बचाव करते हुए कहा, कंगना रनौत ने कई बार अपमानजनक बातें की हैं. एक बार दिल्ली हवाई अड्डे पर एक महिला सीआरपीएफ कर्मी ने उन्हें थप्पड़ मारा था और कंगना ने बाद में कहा था कि यह उनके अपमानजनक बयानों के कारण हुआ. अलागिरी के इस बयान के बाद तमिलनाडु कांग्रेस में खिलाफ विरोध बढ़ सकता है. कुछ भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनके खिलाफ विरोध प्रदर्शन भी शुरू कर दिए हैं.

किसानों पर की थी टिप्पणी

साल 2020 में किसान आंदोलन के दौरान कंगना रनौत ने एक ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने 73 साल की महिला किसान कार्यकर्ता मोहिंदर कौर को बिलकिस बानो के रूप में पहचान लिया था और आरोप लगाया था कि ऐसे लोग 100 रुपये में प्रदर्शन में शामिल होते हैं. इस टिप्पणी के बाद कंगना को आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था.

बीते साल जब कंगना चंडीगढ़ हवाई अड्डे पर थीं कब एक महिला सीआईएसएफ कांस्टेबल ने उन्हें थप्पड़ मारा था. कंगना ने इस घटना के बाद कहा था कि यह हमला उनके किसान आंदोलन के प्रति समर्थन के कारण हुआ था. हालांकि कांस्टेबल कुलविंदर कौर को निलंबित कर दिया गया था.

बुरी राजनेता हैं कंगना?

हाल ही में एक्ट्रेस स्वरा भास्कर के पति फहाद अहमद एक इंटरव्यू में कई खुलासे किए. इंटरव्यू के दौरान फहद से कंगना के लिए हैशटैग चुनने को कहा गया, तो उन्होंने कंगना को बैड पॉलिटिशियन बताया. फहद का कहना था कि कंगना मंडी से लोकसभा सांसद हैं लेकिन बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के लिए कोई विशेष प्रयास नहीं किए और बार-बार यह कहकर पल्ला झाड़ लिया कि वे प्रधानमंत्री या मंत्री नहीं हैं.

स्वरा ने कंगना को #DestinysChild बताया. उन्होंने कहा कि उनकी संघर्षशीलता और जीवन में कभी न हार मानने की भावना की सराहना की. स्वरा ने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि कंगना जीवन में कभी हार मानती हैं. हालांकि फहद ने अपनी टिप्पणी को दोहराया, जिससे स्वरा थोड़ी चौंकी और उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा, अब पचास बार एक ही बात मत बोलो.

India News
अगला लेख